राजनीति

बनारस (उत्त.र प्रदेश) के शारदा प्रधान रामदत्तपुर पांडेपुर में जदयू कार्यकर्ताओ का सम्मेलन आयोजित किया गया

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-बनारस (उत्त.र प्रदेश) के शारदा प्रधान रामदत्तपुर पांडेपुर में जदयू कार्यकर्ताओ का सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें बिहार सरकार के मंत्री-सह- प्रभारी जनता दल यूनाईटेड, उत्तिर प्रदेश श्री श्रवण कुमार मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित थे।

इस कार्यकर्ता सम्मे लन में श्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार में जीविका ऐसी योजना है जिससे सभी जातियों एवं धर्मों की मानसिक, आर्थिक एवं सामाजिक मजबूतीकरण का कार्य किया जाता है । यही कारण है कि यह योजना पूरे देश के लिए रोल मॉडल बन गया है।

व्यंग्य भरे शब्दों में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने जीविका का नकल कर आजीविका योजना बना ली लेकिन बिहार की तरह महिलाओं की आर्थिक मजबूती के लिए सार्थक कार्य नहीं किया गया है जिससे आधी आबादी यूपी सरकार से विमुख होने लगी है।

आगे उन्हों ने कहा कि श्री नीतीश कुमार ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने जात एवं धर्म से परे होकर विकास योजनाओं का लाभ दिया है। सात निश्चय योजना का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि नल जल योजना से शुद्ध जल के मिलने से जो बीमारी में कमी आई है उससे जनता एवं सरकार दोनों को लाभ पहुंचा है । महिला आरक्षण की चर्चा करते हुए ‍उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरी सहित अन्य क्षेत्रों में महिलाओं को 35 प्रतिशत दिया गया है जिससे प्रत्येरक विभाग में पुरुष के बराबर आधी आबादी दिखाई दे रहा है । उनका मानना है कि उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार रहने के बाद भी राज्य में अपेक्षित प्रगति नहीं हो पा रही है । उन्होंने बताया कि यह दावा किया जाता है कि यहां केंद्र की भाजपा सरकार एवं प्रांत की भाजपा सरकार दोहरी शक्ति से कार्य कर रही है लेकिन यह केवल कहने की बात है। उन्होंने माना कि उत्तर प्रदेश की जनता सरकार की ओर आशा भरी नजरों से देखती है लेकिन सरकार उनके आशा एवं विश्वास पर खरी नहीं उतर पा रही है।साथ ही बिजली, सड़क, शिक्षा, चिकित्सा, कृषि, विधि व्यवस्था सभी क्षेत्रों में उत्तर प्रदेश सरकार असफल नजर आती है।

नीतीश सरकार के शराबबंदी कानून की सफलता पर उन्होंने बताया कि 11 प्रतिशत दुध की विक्री में इजाफा हुआ है जबकि दुग्ध उत्पाद की विक्री में 16 प्रतिशत की वृद्धि हुई है । उन्होंने माना कि सस्ती बिजली देने से किसानों के आय में वृद्वि हुई है । जो नीतीश सरकार की कामयाबी एवं संकल्प का पूख्ता सबूत है। उन्होंने दावा किया कि ऊंची दर पर बिहार की सरकार बिजली खरीदती है लेकिन जनता को राहत देने के उद्देश्य से उन्हें कम दर पर बिजली उपलब्ध कराती है। इसलिए घरेलू उपभोक्ताओं के लिए जहां प्रति यूनिट बिजली दर पांच रुपए बेरासी पैसा है जबकि किसानों को कृषि कार्य हेतु मात्र 75 पैसे प्रति यूनिट बिजली दी जा रही है।

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार द्वारा बिहार में किए जा रहे कार्यों एवं उपलब्धि की चर्चा करते हुए श्री कुमार ने कहा कि बिहार की सरकार द्वारा हर क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण की बात करें तो आज बिहार का हर गांव, हर टोला,हर शहर सड़क संपर्कता से जुड़ा हुआ है जबकि गांव गांवटोला टोला में सड़कों का जाल बिछाया जा चुका है। बिहार राज्य में शांति का माहौल है। उन्होंने माना कि बिहार ही ऐसा राज्य है जहां जाते एवं धर्म से परे होकर सभी को साथ निश्चय योजना से लाभान्वित करने का काम किया गया है।

बिहार में बेहतर शिक्षा के प्रति सरकार के संकल्पित होने पर उन्होंने कहा कि ज्ञानी लोग भुखे नहीं मरता बल्कि समाज के अन्य लोगों को भी भूखे सोने नहीं देता है जबकि अज्ञानी लोग धन रहने के बाद भी भूखे मरने के लिए विवश होते हैं।इसलिए ज्ञान प्राप्त कर ज्ञानी बन कर देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी ज्ञान का परचम लहरा सके।उनका कहना है कि नीतीश कुमार ही ऐसा राजनेता हैं जो देश को अपना परिवार मानते हैं। यही कारण है कि देश हित में हर तरफ से अपना जीवन देश वासियों के लिए समर्पित कर दिए हैं।भाजपा को लोकतंत्र में विश्वास नहीं है क्योंकि लोकतंत्र खत्म कर वोट का अधिकार छीन कर गुलाम बनाने के लिए संकल्पित हो गया है।सही बोलने एवं सही जनसमस्याओं को उठाने पर केन्द्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार बुलडोजर एवं इ0डी0, सीबीआई का सहारा लेने लगती है।

विपक्षी एकता की पहचान कराने वाली इंडिया पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इसके बनते ही नरेंद्र मोदी एवं भाजपाइयों में केन्द्र की गद्दी से हटने की आशंका से बिलबिला उठी है।2024 के लोकसभा चुनाव में सभी विपक्षी दल एक सूत्र में बंधकर चुनाव लड़ेगी तो अवश्य ही भारत का भविष्य बदल देगा। उनका मानना है कि जब तक लालची एवं ठग में गठबंधन होगा तब तक लोकतंत्र खतरे में रहेगा। इसलिए लोकतंत्र की रक्षा को लेकर दृढ़ संकल्पित होकर इंडिया को अपार बहुमत देकर इतिश्री दिलायें।

इस सम्मे्लन में रामसकल पटेल, मुन्नू यादव,घनश्याम राजभर, मोहम्मद जब्बार, अनिल पटेल, सतीश कुमार वर्मा, मनोज कुमार पटेल,वंश नारायण धोबी,उषा विश्वकर्मा, नगीना पटेल, प्रधान बलवंता,प्रधानखानपुर प्यारे लाल पटेल, प्रमोद पटेल सहित बिहार से मोहन राजभर, अभिमन्यु, अहिंसा दल के राष्ट्रीय मिडिया संयोजक हरे राम चौधरी, सुशील कश्यप, संतोष पटेल, जयप्रकाश पटेल के अतिरिक्त अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!