भोजपुर:-गजराजगंज ओ०पी० अंतर्गत पिस्टल का भय दिखाकर दुकानदार के साथ मारपीट करने के आरोप में 02 खोखा के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

गुड्डू कुमार सिंह/गजराजगंज ओ०पी० अंतर्गत दिनांक 17.08.2025 को शिकायत प्राप्त हुआ कि यादव मार्केट बामपाली में 05-06 अपराधी द्वारा पिस्टल का भय दिखाकर दुकानदार के साथ मारपीट किया गया। इस संबंध में उदवंतनगर (ग०) थाना कांड सं0-417/25 दि0-18.08.25 धारा-115(2)/120(2)/118(1) (2)/308(2)/109/352/351(2)(3)/3 (5) भा०न्या०सं० दर्ज किया गया है। त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में प्रयुक्त 02 खोखा के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त उसका नाम इस प्रकार है

(i) भोलू सिंह उर्फ आदित्य उर्फ सियांशु पे० अशोक सिंह सा० बंदन टोला थाना आरा नवादा जिला-भोजपुर।
> गिरफ्तार अभियुक्त उसका नाम अपराधिक इतिहास इस प्रकार है।
(i) आरा नवादा थाना कांड सं0-488/23, दिनांक-11.07.2023, धारा-153/158/307/34 भा०द०वि० एवं 27 आम्स एक्ट तथा 30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि0-2022 (ii) आरा नवादा थाना कांड सं0-755/24, दिनांक-13.10.2024 धारा-109/3 (5) भा० न्या०सं० एवं 27 आर्म्स एक्ट


