प्रमुख खबरें
श्री अवधेश नारायण सिंह, माननीय सभापति, बिहार विधान परिषद् के नेतृत्व में नेशनल ई -विधान एप्लीकेशन (नेवा) के उन्मुखी कार्यक्रम की बैठक में बिहार विधान परिषद् के माननीय सदस्यों ने भाग लिया।
त्रिलोकी नाथ प्रसाद /माननीय सदस्यों के द्वारा पूछे गए नेवा से संबंधित सभी प्रश्नों एवं कठिनाइयों को नोडल अधिकारी श्री भैरव लाल दास के द्वारा सुगमता पूर्वक सुलझाया गया।
उक्त उन्मुखी कार्यक्रम में मुख्य सचेतक सतारूढ़ दल श्री संजय कुमार सिंह, माननीय सदस्य श्री संजय सिंह, श्री राजवर्धन आजाद, श्री संजीव सिंह, श्री समीर कुमार, श्री अफाक अहमद, श्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, श्री दिनेश सिंह, श्री राम बच्चन राय, श्रीमती अनामिका सिंह सहित कई माननीय सदस्य, बिहार विधान परिषद् के सचिव श्री अखिलेश कुमार झा, निदेशक श्री आफताब हबीब एवं उप सचिव श्री विश्वजीत कुमार सिंहा उपस्थित थे।