हिलसा में केंद्रीय टीम ने योजनाओं का किया निरीक्षण।
सोनू यादव हिलसा (नालंदा):-भारत सरकार के केंद्रीय टीम सोमवार को हिलसा पहुची जहाँ प्रखंड में चल रहे केन्द्र प्रायोजित योजनाओं का समीक्षा करने के साथ साथ जीविका भवन का अवलोकन किया।केंद्रीय टीम में शामिल निदेशक विनय कुमार प्रजापति एव अभिजीत चक्रवर्ती हिलसा प्रखंड के जूनियार स्थित जीविका भवन पहुचे जहाँ केंद्र प्रायोजित योजना के तहत हर घर जल योजना, शहरी एव ग्रामीण पीएम आवास योजना, मिशन इंद्रधनुष, पीएम आरोग्य योजना, पीएम उज्वल योजना, पीएम स्वनिधि योजना, मातृ वंदन योजना, विश्वकर्मा योजना, मुद्रा योजना एव किसान क्रेडिट कार्ड योजना कार्य प्रगति की बारीकी से समीक्षा किया गया। वही डोर टू डोर जाकर लाभुकों से योजनाओं के बारे में जानकारी ली तथा पीएम आवास योजना का चल रहे कार्य का निरीक्षण किया।केंद्रीय टीम के अधिकारी ने बताया कि भारत सरकार की हर योजना धरातल पर उतरे और समाज के अंतिम व्यक्ति योजना से लाभान्वित हो इसके लिए योजनाओं की समीक्षा किया जा रहा है।कार्य की गुणवत्ता एव कार्य की प्रगति का रिपोर्ट तैयार किया जाएगा। इस दिशा में बेहतर कार्य करने बाले जीविका या अन्य को प्रधानमंत्री के हाथों सम्मानित किया जायेगा।इस दौरान निदेशन व अन्य अधिकारियों ने जीविका भवन परिषर में फलदार पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया इस मौके पर एसडीओ एसडीओ प्रवीण कुमार, बीडीओ अमर कुमार, डीपीएम संजय कुमार पासवान, बीपीआरओ स्वाति कुमारी आदि मौजूद रहे।