सड़क दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत।..
अमित कुमार:-आज करीब पांच बजे पटना के रामकृष्ण नगर थाना अंतर्गत सोरंगपुर बायपास के समीप जीरो माईल की तरफ से
परिजन और भीड़ को समझाती स्थानीय पुलिस
आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने एक युवक को अपने चपेट में ले लिया।
गाड़ी को जलाने का प्रयास।..
बताया जा रहा है कि वह युवक नालंदा जिले के हिलसा का निवासी है और वर्तमान में पटना के मीठापुर क्षेत्र के लक्ष्मी मार्केट के समीप रहता है। आगे से चल रहे युवक को ट्रक के चालक ने तेजी के साथ धक्का मार दिया और उसके बाद भाग निकला।
युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद वहां पर उपस्थित भीड़ काफी उग्र हो गई और ट्रक को जलाने का भी प्रयास किया गया किंतु
जिस ट्रक से हुई दुर्घटना।..
वहां स्थानीय रामकृष्ण नगर थाना पहुंचकर स्थिति की अपने कंट्रोल में लेने का प्रयास किया। तब तक मृतक के परिजन पहुंच कर मृतक के शव के साथ बायपास को जाम कर विलाप करने लगे और प्रशासन से अपराधी को पकड़ने और मुआवजे की मांग कर रहे थे। बहरहाल, स्थानीय पुलिस प्रशासन कुछ भी कर पाने में असमर्थ दिखी और अपने वरीय अधिकारी को सूचना देने की बात कहकर भीड़ को शांत करने में जुटी रही।