पुर्णिया : पूर्णियाॅं पुलिस की महत्वपूर्ण उपलब्धि।बायसी थाना अन्तर्गत डकैती की योजना बनाते हुए 03 अपराधकर्मी गिरफ्तार..

अवैध आग्नेयास्त्र-पंद्रह (15) चक्र जिन्दा कारतुस एवं बम बनाने में उपयोग किये जाने वाला पाउडर किया गया बरामद।पुलिस की तत्परता से टला डकैती की घटना।
बायसी थाना कांड सं०-18/21 दिनांक-13.01.2021, धारा-399/400/402 भा०द०वि०, 25(1-b)a/26 शस्त्र अधिनियम, 3/4/5/6 विष्फोटक पदार्थ अधिनियम किया गया दर्ज।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम, पता-
- 1. मो० अरसद उम्र करीब 25 वर्ष पिता मो० फारूख सा०-पोखरिया, थाना-बायसी, जिला-पूर्णियाँ हाल मोकाम ग्राम-बागडोब थाना-बायसी, जिला-पूर्णियाँ, (मोटरसाईकिल चालक)
- 2. मो० सिद्दीक पिता स्व० मो० तैयब सा०-विजारा, थाना-बलिया बेलौन, जिला-कटिहार (शराब के नशे में पाया गया है)।(मोटरसाईकिल पर बीच में सवार)
- 3. गुड्डू आलम उम्र करीब 25 वर्ष पिता मो० समरूल होदा, सा०-गेहुँआ, थाना-डगरूआ, जिला-पूर्णियाँ (मोटरसाईकिल पर पीछे बैठा)
प्राथमिकीः-
बायसी थाना कांड सं०-18/21, दिनांक-13.01.2021, धारा-399/400/402 भा०द०वि०, 25(1-b)a//26 शस्त्र अधिनियम, 3/4/5/6 विष्फोटक पदार्थ अधिनियम
पूर्णिया/धर्मेन्द्र सिंह, दिनांक-13.01.2021 को कुछ पूर्व के वांछित अभियुक्तों के द्वारा डकैती की योजना बनाने की गुप्त सूचना पूर्णिया पुलिस को मिली। जिसे तुरंत ही जिला पुलिस कप्तान पूर्णिया श्री दया शंकर को अवगत कराया गया।श्री दया शंकर के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बायसी के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक-सह-थानाध्यक्ष बायसी के साथ छापेमारी दल का गठन कर दिया गया।छापेमारी उपरान्त डकैती की योजना बनाते हुये तीन अभियुक्तों को विधिवत् गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों अभियुक्तों के पास से बरामद सामान एक काले रंग का बिना नंबर का बजाज पल्सर मोटरसाईकिल, पंद्रह चक्र जिन्दा कारतुस 7.65 MM का बम बनाने में उपयोग किये जाने वाला पाउडर जिसका कुल वजन प्लस्टिक सहीत-2.200 किलोग्राम (लगभग) तथा सफ़ेद रंग का पाउडर जिसका कुल वजन प्लास्टिक सहीत-1.800 किलोग्राम (लगभग) एवं तीन मोबाईल फोन जप्त किया गया।आपको बताते चले कि गिरफ्तार अभियुक्त मो० अरसद से उसके बैग में मिले सामग्री एवं कारतुस के बारे में पुछने पर उसने बताया कि दोनों पाउडर मिलाकर देशी बम बनाया जाता हैं तथा डकैती करने के दौरान दहशत फैलाने के लिये उसका उपयोग करते हैं।ये गोली और पाउडर लेकर हमलोग शेर खान उम्र-50 वर्ष पिता स्व० नसीम खान, ग्राम-गेहुँआ, थाना-डगरूआ, जिला-पूर्णियाँ के घर से लेकर आ रहे थे तथा इसे संजय सदा उर्फ विजय ऋषि पिता भट्टा सदा उर्फ टेबला, सा०-टिक्कर, थाना-अनगढ़, जिला-पूर्णियाँ को कानकी, पश्चिम बंगाल में देने जा रहे थे तथा दो तीन दिन बाद हम सभी लोगों का कटिहार जिला के बलरामपुर थानान्तर्गत एक गाँव में डकैती की घटना को अंजाम देने का योजना थी। हमलोगों ने थाना बलरामपुर स्थित उस स्थान को पूर्व से ही चिन्हीत कर लिया था जहाँ हम सभी को अलग-अलग दिशा से आकर मिलना था।वहीं पर सुशील मोची एवं संजय सदा के द्वारा बताया जाता कि घटना किसके यहाँ करना है।इसी घटना की तैयारी के क्रम में बम बनाने का सामान एवं गोली बम बनाकर लाने तथा हथियार घटना के दिन लाने के लिये सुशील मोची के आदेशानुसार संजय सदा को देने जा रहे थे।इस योजना में शेर खान पिता स्व० नसीम खान, ग्राम-गेहुँआ, थाना-डगरूआ, जिला-पूर्णियाँ मोबाईल नंबर-9934614035, दूसरा सुशील मोची उर्फ सुशील राम पिता स्व० रामेश्वर राम सा०-कलठिया, थाना-अनगढ़, जिला-पूर्णियाँ वर्तमान पता ग्राम-कनेला में स्थित नहर के पास, थाना-मुफ्फसिल, जिला-पूर्णियाँ मोबाईल नंबर-8603434294, 7781090193, तीसरा बाबर पिता स्व० शोसा, सा०-पीछला, थाना-किशनगंज नगर, जिला-किशनगंज मोबाईल नंबर-7318957706, चौथा संजय सदा उर्फ विजय ऋषि पिता भट्टा सदा उर्फ टेबला, सा०-टिक्कर, थाना-अनगढ़, जिला-पूर्णियाँ मोबाईल नंबर-9060941138 के साथ हम सभी मिलकर डकैती की घटना को अंजाम देने वाले थे।जिससे प्राप्त धन को हमलोग आपस में बाँट लेते।आप गौर करे तो इस घटना में संलिप्त अभियुक्तों का निम्न प्रकार से अपराधिक इतिहास पाया गया है-सुशील मोची उर्फ सुशील राम पिता स्व० रामेश्वर राम सा०-कलठिया, थाना-अनगढ़, जिला-पूर्णियाँ वर्तमान पता ग्राम-कनेला में स्थित नहर के पास, थाना-मुफ्फसिल, जिला-पूर्णियाँ मोबाईल नंबर-8603434294, 7781090193, का अपराधिक इतिहास निम्न प्रकार हैः-रौटा थाना कांड सं०-42/01 दिनांक-12.09.2001, धारा-396 भा०द0वि० दूसरा अनगढ़ थाना कांड सं०-04/12 दिनांक-12.01.2012, धारा-364/302/201/34 भा०द०वि० तीसरा अनगढ़ थाना कांड सं०-02/14 दिनांक-11.01.2014, धारा-395 भा०द०वि० एवं 27 शस्त्र अधि०, चौथा है किशनगंज थाना कांड सं०-178/14 दिनांक-06.04.14 धारा-399/402 भा०द०वि० एवं 25(1-b)a/26/27/35 शस्त्र अधि० एवं 3/4 विस्फोटक अधि० पांचवा अनगढ़ थाना कांड संख्या-14/19 दिनांक-30.06.19.18 धारा-302/34 भा०द०वि० में अप्राथमिकी अभियुक्त है।वही शेर खान उर्फ मुन्ना पिता स्व० नसीम खान, ग्राम-गेहुँआ, थाना-डगरूआ, जिला-पूर्णियाँ मोबाईल नंबर-9934614035 का अपराधिक इतिहास निम्न प्रकार हैः-पहला बायसी थाना कांड संख्या-189/18 दिनांक-18.07.18 धारा-395/397 भा०द०वि० में आरोप पत्र सं०-226/19, दिनांक-20.08.2019, धारा-395/397/174। भा०द०वि०।वही बाबर पिता स्व० शोसा, सा०-पीछला, थाना-किशनगंज नगर, जिला-किशनगंज मोबाईल नंबर-7318957706, का अपराधिक इतिहास निम्न प्रकार है-पहला बायसी थाना कांड सं०-168/20, दि०-12.07.2020, धारा-395 भा०द०वि० (फरार) अब बात करे संजय सदा उर्फ विजय ऋषि पिता भट्टा सदा उर्फ टेबला, सा०-टिक्कर, थाना-अनगढ़, जिला-पूर्णियाँ मोबाईल नंबर-9060941138 की, तो इनका अपराधिक इतिहास निम्न प्रकार है-पहला अनगढ़ थाना कांड सं०-02/14, दिनांक-11.01.2014, धारा-395 भा०द०वि० एवं 27 शस्त्र अधि० में आरोपपत्रित।दूसरा अनगढ़ थाना कांड सं०-07/13, दिनांक-08.02.2013, धारा-394 भा०द०वि० में आरोपत्रित।तीसरा है बलिया बेलौन थाना कांड सं०-24/19, धारा-392 भा०द०वि0 एवं 25(1-इ)/26 शस्त्र अधिनियम।वही चालक-मो० अरसद उम्र करीब 25 वर्ष पिता मो० फारूख सा०-पोखरिया, थाना-बायसी, जिला-पूर्णियाँ हाल मोकाम ग्राम-बागडोब थाना-बायसी, जिला-पूर्णियाँ का अपराधिक इतिहास निम्न प्रकार हैः-पहला बायसी थाना कांड संख्या-168/20, दिनांक-12.07.2020, धारा-395 भा०द०वि०।मोटरसाईकिल पर बीच में सवार-मो० सिद्दीक उम्र करीब-23 से 24 वर्ष पिता स्व० मो० तैयब सा०-विजारा, थाना-बलिया बेलौन, जिला-कटिहार, का अपराधिक इतिहास की बात करे तो इनका आपराधिक इतिहास निम्न प्रकार है-पहला बायसी थाना कांड सं0-105/19, दिनांक-21.05.2019, धारा-25(1-b)a/26 शस्त्र अधिनियम में आरोपपत्रित।उक्त सातो अभियुक्तों के विरूद्ध बायसी थाना कांड सं०-399/400/402 भा०द०वि०, 25(1-b)a/26 शस्त्र अधिनियम, 3/4/5/6 विष्फोटक पदार्थ अधिनियम के अन्तर्गत दर्ज किया गया है।अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध छापेमारी की जा रही है।