किशनगंज : डीपीएस शतरंज में 250 खिलाड़ियों ने लिया भाग
सारे प्रतिभागियों को कुल 20 विभागों में बांटकर इस प्रतियोगिता को सुसंपन्न किया गया
किशनगंज, 17 मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में चेस क्रॉप्स के सहयोग से हलीम चौक, पुराना खगड़ा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल द्वारा अपने विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच गुरुवार को एक निःशुल्क शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के लगभग 250 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के निर्देशक आसिफ इकबाल एवं प्राचार्या फरहीन इकबाल ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उनका विश्वास है कि छात्र-छात्राओं के अपनी पढ़ाई के अतिरिक्त शतरंज सहित कई अन्य प्रकार के गतिविधियों में संलिप्त रहने से उनका सर्वांगीण विकास संभव है।संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा चेस क्रॉप्स के सीईओ कमल कर्मकार ने सूचित किया कि सारे प्रतिभागियों को कुल 20 विभागों में बांटकर इस प्रतियोगिता को सुसंपन्न किया गया। अपने-अपने विभागों में काफिया खान, मिनाजुल इस्लाम, जिया, फैजल, पारिजा, रउफ रेजा, जाहीन, सरताज, माही नाज, इनायतुल्लाह, श्रेया, अर्सलान, अदीबा फातिमा, तौहिद आलम, बुशरा परवीन, जीशान नफीस, रोजी, सफी, आशिया एवं आगाज अव्वल सिद्ध हुए। वहीं इशरत जहां, अमन आतिफ, अहाना हुजैफा, सना, सानुल हक, रिद्धि,तहसीन, फैका हयात, गुलाम रब्बानी, आयेशा, एखलाक, ईरम फातिमा, नाहिद, फातिमा, रमिज रेजा, मुस्साफी, अखलाक, शमा एवं शादाब को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। व्यवस्था संभालने में संघ के संयुक्त सचिव रोहन कुमार, विद्यालय के सहायक शिक्षकगण यथा विवेक देवान, प्रियंका राय, संतोष शर्मा, फिरदौस आलम, अंजार आलम, कुशेष गिरी, जकी अनवर, राहील तबस्सुम, नीति सुब्बा एवं रोहित खवास का महत्वपूर्ण योगदान रहा। निर्देशक आसिफ इकबाल ने कहा कि किसी अन्य दिन इस प्रतियोगिता के सारे शीर्ष विजेताओं को प्रमाण-पत्र के साथ पुरस्कृत किया जाएगा।