लोकतंत्र मे मतदान का प्रयोग विषय पर निबंध प्रतियोगिता।..
गुड्डू कुमार सिंह /आरा। लोकतंत्र मे मतदान का प्रयोग महत्वपूर्ण अधिकार है विषय पर विभागीय निर्देशालोक मे प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों मे छात्र छात्राओं के बीच निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस दौरान छात्रों ने लोकतंत्र मे मतदान का प्रयोग करना क्यों और कितना महत्वपूर्ण है निबंध के माध्यम से लोगों को जानकारी दी साथ ही अधिकारों के बारे बताया।वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय पडरिंया एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय गडहनी मे प्रधानाध्यापक ओम नारायण साह ने निबंध लेखन प्रतियोगिता मे प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि गांव समाज टोला मोहल्ला के लोगों को मतदान का प्रयोग के प्रति जागरूक करें।उन्होंने सन्देश दिया कि अपनी ताकत को पहचान चलो करे हम सभी मतदान क्योंकि मतदान हमारा अधिकार है इसे हम बेकार नही होने दें।आज शत प्रतिशत मतदान ही सुन्दर व स्वच्छ राष्ट्र का निर्माण करने मे सहायक सिद्ध हो सकता है।