फिल्मी दुनिया

*सुपर स्टार राकेश मिश्रा ने शिवानी सिंह को कहा “गुलाब लागेलू”, वीडियो हुआ वायरल*

गुड्डू कुमार सिंह:-भोजपुरी के दो बड़े स्टार सिंगर का धमाल इन दिनों म्यूजिक इंडस्ट्री में खूब देखने को मिल रहा है. हम बात कर रहे हैं सुपर स्टार राकेश मिश्रा की और न्यू कमर शिवानी सिंह की. अब सुपर स्टार राकेश मिश्रा ने शिवानी सिंह को कह दिया “गुलाब लागेलू”, तो बवाल और धमाल होना तय था. दरअसल. राकेश और शिवानी ने मिलकर गाना “गुलाब लागेलू” गया है और यह टी-सीरिज हमार भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब से रिलीज हुआ है. गाने को कुछ ही समय में लाखों व्यूज मिल गये हैं और यह तेजी से वायरल भी हो रहा है.गाने की सुरीली तान किसी का भी मन मोहने के लिए उपयुक्त है.

लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=cYGPN8nOr9M

वहीं, गाना “गुलाब लागेलू” को लेकर राकेश मिश्रा ने कहा कि गुलाब प्रेम का प्रतीक है और प्रेम से आपसी संबंध प्रगाढ़ होते हैं. और जब आप ये कह कर किसी की तारीफ करते हैं, तो उसका असर सामने वाले पर जरुर होता है. इसलिए हमने इस सोच को अपने गाने में पिरोकर लाया है. उम्मीद है हर बार की तरह इस बार भी गाना चार्ट बस्टर होगा, जो भोजपुरी दर्शक के बिना संभव नहीं हो सकता. इस गाने में मनोरंजन का हर पहलु है, आप एक बार गाना जरुर देखिए और सुनिए. राकेश मिश्रा ने कहा कि गाने को मैंने शिवानी के साथ मिलकर बड़ा बनाने की कोशिश की है, जो आपके आशीर्वाद से ही संभव है.

गाने को लेकर टी – सीरिज के प्रोजेक्ट मैनेजर सोनू श्रीवास्तव ने कहा कि टी – सीरिज की कोशिश हमेशा से अच्छे गानों के साथ लोगों का मनोरंजन करना रहा है. उसी कड़ी में यह खूबसूरत गाना भी है. आप लोगों का प्यार और आशीर्वाद है. इस गाने को राकेश मिश्रा और शिवानी सिंह ने अपनी आवाज दी है. मुस्कान गुप्ता इस गाने के म्यूजिक वीडियो में नज़र आ रही हैं. राकेश मिश्र के साथ मिलकर दोनों ने धमाल मचा दिया है.इस गाने के गीतकार और संगीतकार प्रकाश बारूद हैं, जबकि संगीत बिपुल जी (मल्हार स्टूडियो) है. पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं. निर्देशक एसएसएस फिल्म्स, प्रोजेक्ट मैनेजर सोनू श्रीवास्तव और परिकल्पना संग्राम सिंह का है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!