किशनगंज : स्वीप कोषांग द्वारा रंगोली कार्यक्रम कर वोट करने का दिया संदेश
दिघलबैंक द्वारा लोकतंत्र की जान, आपका मतदान, वोट फॉर बैटर इंडिया, किशनगंज प्रखंड द्वारा 18 वर्ष कर ली है पूरी, वोट करना है जरूरी, वोट फॉर श्योर आदि संदेश प्रदर्शित था। मैदान के बीचों बीच रंगोली के माध्यम से किशनगंज लोकसभा क्षेत्र का मानचित्र तथा स्वीप कोषांग का मतदान हेतु संदेश प्रदर्शित था
किशनगंज, 22 अप्रैल (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिला निर्वाचन पदाधिकारी तुषार सिंगला के निर्देशानुसार स्वीप कोषांग तथा इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के संयुक्त प्रयास से शहर में मातृ मंदिर स्थित मैदान में रंगोली कार्यक्रम आयोजित कर किशनगंज के आम जनता को लोकसभा चुनाव में 26 अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश दिया गया। इसमें सभी प्रखंडों से आए हुए सेविका तथा सहायिकाओं द्वारा अपने अपने प्रखंड के लिए रंगोली बनाकर मतदान करने का संदेश दिया गया। दिघलबैंक द्वारा लोकतंत्र की जान, आपका मतदान, वोट फॉर बैटर इंडिया, किशनगंज प्रखंड द्वारा 18 वर्ष कर ली है पूरी, वोट करना है जरूरी, वोट फॉर श्योर आदि संदेश प्रदर्शित था। मैदान के बीचों बीच रंगोली के माध्यम से किशनगंज लोकसभा क्षेत्र का मानचित्र तथा स्वीप कोषांग का मतदान हेतु संदेश प्रदर्शित था। कार्यक्रम में उपस्थित उप निर्वाचन पदाधिकारी परवीन जहां ने स्वीप कोषांग द्वारा चलाए जा रहे कार्यों की सराहना की और डीपीओ आईसीडीएस जया मिश्रा तथा उनके टीम के अथक प्रयास से प्रदर्शित रंगोली के लिए उनको धन्यवाद भी दिया। कार्यक्रम में उपस्थित एसडीएम लतीफउर रहमान ने भी मतदाता जागरूकता हेतु चलाए जा रहे कार्यक्रम की सराहना करते हुए यह आशा व्यक्त किया की किशनगंज में मतदान प्रतिशत बिहार राज्य में सर्वाधिक हो। उपस्थित रेड क्रॉस के चेयरमैन इच्छित भारत ने संदेश देते हुए कहा की यदि घर की महिलाओं ने ठान लिया तो घर के सभी मतदाता मतदान करने अवश्य निकलेंगे। स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने बताया की अभी जिला स्तरीय कार्यक्रमों के अतिरिक्त भी पंचायत पर रोस्टर अनुरूप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इस कड़ी में सोमवार को सभी पंचायतों में बहु बिटिया सम्मेलन प्रस्तावित है जिसका उद्देश्य महिओं के बीच भ्रांतियों को खत्म करते हुए मतदान में अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित कराना है। उक्त कार्यक्रम में स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी मो. मिनहाजुद्दीन, डीपीओ आईसीडीएस जया मिश्रा, उप निर्वाचन पदाधिकारी परवीन जहां, एसडीएम लतीफउर रहमान, भूमि सुधार उप समाहर्ता शिव शंकर पासवान, सीडीपीओ प्रियंका कुमारी, सीडीपीओ निशा कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी किशनगंज नीरज कुमार, इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन इच्छित भारत, इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव आभास कुमार साहा के साथ अन्य पदाधिकारीगण, कर्मीगण एवं आमजन उपस्थित थे।