हिलसा बाजार में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान।…
सोनू कुमार –हिलसा (नालंदा):- हिलसा मुख्य बाजार की सडको पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर दुकान लगाने बालो के विरुद्ध नगर प्रशासन के द्वारा बुधवार को अभियान चलाकर कार्रवाई की गई।जिससे अतिक्रमणकारियो एव फुटफाथियो के बीच हड़कम्प मच गया। चेतावनी व नगर परिषद् के द्वारा अतिक्रमणकारियो को नोटिस तामील करने के बावजूद भी अतिक्रमण नहीं हटा रहे थे।जिससे शहर में अतिक्रमण के वजह से जाम की समस्या लगातार उतपन्न हो रही थी। एसडीओ के निर्देश पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर कुमार के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर सड़क के दोनो तरफ से फुटपाथ दुकान लगाने वाले फुटपाथी एव दुकान के आगे नाला पर अतिक्रमण करने बाले दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए न सिर्फ सामानों को जप्त किया गया। दरअशल कुछ लोग के द्वारा लोहे की ग्रिल और करकट देकर अवैध कब्जा कर दुकान चला रहे हैं।अतिक्रमण के वजह से सड़क पूरी तरह से सिकुड़ गया है। हमेशा जाम की समस्या बनी रहती थी बल्कि हादसा होने का भी डर बना रहता है पूर्व में भी नगर प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण हटाने की चेतावनी व नोटिस तामील किया गया था। लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया गया। नगर प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण मुक्त किया गया और हिदायत भी दीया गया की अगली बार अगर कोई भी अतिक्रमण करेगा तो उसके विरुद्ध कानून संगत कार्रवाई की जाएगी। सड़क पर नाला के अंदर ही दुकान चलाना है। इस मौके नगर परिषद के कर्मी शिवजी कुमार, रवि कुमार, मिथिलेश कुमार, पिंटु कुमार, अलबेला प्रसाद, हिलसा थाना के पुलिस पदाधिकारी समेत प्रयाप्त संख्या में सशस्त्र बल मौजूद थे।