झारखंडताजा खबरप्रमुख खबरेंराज्य

दो विद्यार्थियों का चयन इंस्पायर अवार्ड के लिए हुआ

प्राचार्य डा. तापस घोष ने फिजा और सात्विक को दी बधाई


रांची : डीएवी पब्लिक स्कूल बरियातू (DAV Bariyatu) के दो विद्यार्थियों का चयन इंस्पायर अवार्ड के लिए हुआ है। दसवीं कक्षा की छात्रा फिजा परवीन ने होम सेफ्टी गार्ड के अंतर्गत एक ऐसे उपकरण की संकल्पना दी है जिससे घरेलू गैस के रिसाव का पता समय पर चल जाए और दुर्घटना टाली जा सके। यह उपकरण गैस चूल्हे और सिलेंडर के बीच वाले पाइप में लगा होगा और यह गैस के रिसाव की जानकारी के साथ-साथ सिलेंडर में बचे गैस की मात्रा की भी जानकारी देगा। जिससे समय पूर्व गैस सिलेंडर का इंतजाम किया जा सके। नौवीं कक्षा के सात्विक बनर्जी ने टेस्ला क्नाइल की मदद से उच्च आवृति उच्च वोल्टेज वाले आल्टरनेट करंट इलेक्ट्रिसिटी के उत्पादन को संकल्पना दी है। इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन पर आधारित इस संकलना द्वारा फ्लोरोसेंट और नियान बल्ब को बिना तार की मदद से जलाया जा सकेगा। प्राचार्य डा. तापस घोष ने फिजा और सात्विक को बधाई दी है। उन्होंने हर्ष जताते हुए कहा कि नई, सरल और अद्भुत संकल्पनाएं विद्यार्थियों के पास से ही मिलने की संभावनाएं हैं। खुशी की बात यह है कि वे अपने परिवेश के प्रति जागरूक हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि अन्य विद्यार्थी भी इनसे प्रेरणा ग्रहण करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!