किशनगंज : क्राइम मीटिंग में दिए गए कई निर्देश
आने वाले दिनों में लोकसभा चुनाव होना है।ऐसे में सुरक्षा को लेकर सर्किल क्षेत्र में अभी से ही तैयारी करनी है, साथ ही पुलिस के पांच प्रण हैं, जिनका पालन करना है

किशनगंज, 02 मार्च (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सर्किल कार्यालय में किशनगंज सर्किल इंस्पेक्टर ने शनिवार को सर्किल क्षेत्र के थानाध्यक्ष के साथ क्राइम बैठक आयोजित की। बैठक में सर्किल इंस्पेक्टर ने अपराध नियंत्रण को लेकर कई दिशा निर्देश दियें। क्राइम मीटिंग में सर्किल इंस्पेक्टर निर्मल कुमार यादवेन्दु ने कहा कि अपराध नियंत्रण को लेकर थाना क्षेत्रों में गश्ती बढ़ाएंगे। आने वाले दिनों में लोकसभा चुनाव होना है। ऐसे में सुरक्षा को लेकर सर्किल क्षेत्र में अभी से ही तैयारी करनी है। साथ ही पुलिस के पांच प्रण हैं। जिनका पालन करना है। पांच प्रण में महिला अपराध से संबंधित कार्रवाई महिला पुलिस की मौजूदगी में करना, गांव मोहल्ला का सर्वेक्षण कर नागरिकों को व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ना, सक्रिय बदमाशों की गिरफ्तारी, संवेदनशील स्थानों की सीसीटीवी से निगरानी, टॉप टेन बदमाशों की गिरफ्तारी, 75 दिनों में अनुसंधान का निष्पादन आदि शामिल हैं।