राजनीति

*कांग्रेस ने चुनाव आयोग से इवीएम की जगह वैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की*

पटना डेस्क:-*पटना,बिहार कांग्रेस की ओर से एक पांच सदस्यीय शिष्टमंडल मंगलवार को भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त से मिलकर इवीएम की जगह वैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की। बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह द्वारा भेजे गए शिष्टमंडल दल ने मुख्य चुनाव आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में 2024 के होनेवाले लोकसभा चुनाव को स्वच्छ, भयमुक्त एवं पक्षपात मुक्त बनाने के लिए कांग्रेस की सोच शामिल है। इसमें चुनाव प्रक्रिया से संबंधित दस सुझाव दिये गए हैं। अपने ज्ञापन में कांग्रेस ने मांग की है कि इवीएम से ही चुनाव कराये जाने की स्थिति में सभी मतदान केन्द्रों पर इस्तेमाल किए जाने वाले इवीएम संख्या को सार्वजनिक किया जाए। इसके अलावा मतगणना के समय इवीएम एवं वीवीपैट से प्राप्त पर्ची के मिलान के बाद ही परिणाम घोषित किया जाए। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से ये शिकायत की कि कैसे प्रदेश के करीब 12-13 लाख मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से गायब कर दिए गए जो संवैधानिक अन्याय है। इसके अलावा कमजोर वर्ग से आने वाले मतदाताओं जैसे वृद्ध, महिला आदि को पूर्ण सुरक्षा एवं चिकित्सा की व्यवस्था करने की मांग की। शिष्टमंडल का नेतृत्व वरिष्ठ कांग्रेस नेता ब्रजेश प्रसाद मुनन ने किया। शिष्टमंडल के अन्य सदस्यों में शामिल हैं विधायक प्रतिमा कुमारी दास, पूर्व विधायक डा0 हरखु झा, रीता सिंह एवं युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!