अपराध

*दो ट्रक के साथ 8 गौ तस्कर 2चालक गिरफ्तार कर भेजे गए जेल।*

अभिजीत दीप :-कोडरमा* जिला अन्तर्गत मरकच्चो प्रखंड अंतर्गत सोमवार रात्रि को गुप्त सूचना के आधार पर मरकच्चो थाना प्रभारी अब्दुल्ला खान एवं ए एस आई मदन मोहन शर्मा के द्वारा दो ट्रक के साथ 28 गाय 18 गाय के बच्चे एक भैंस और एक भैंस के बच्चा के साथ जप्त कर 10 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जानकारी हो की मरकचो थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली थी की जयनगर से मरकच्चो की ओर रोड में गौ तस्कर की गाड़ी जा रही है।

इसी बीच पेट्रोलिंग दल बल के साथ ए एस आई मदन मोहन शर्मा को जानकारी दी गई जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी और ए एस आई दल बल के साथ मरकचो बंधन चौक पहुंच कर पेट्रोलिंग के दौरान दो ट्रक को रोका गया एवं जांच की जा रही थी इसी बीच ट्रक सवार लोग भागने लगे। पुलिस बल के द्वारा उसे पड़कर एवं ट्रक को जप्त कर मरकच्चो थाना लाया गया और वहीं गोवंशियों की कागजात की मांग की गई

नहीं दिखाने पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत 28 गाय18 गाय के बच्चे एक भैंस एक भैंस के बच्चे को जप्त कर पशु स्वास्थ जांच कर गौशाला भेज दिया गया।

वहीं दोनों ट्रक सं – बि. आर. 44जी ऐ 4475 एवम बि आर 44 जी ऐ 5420 को जप्त कर चालक महेश यादव, अनिल कुमार के साथ गौ तस्कर ढूनमुन राय, बिशनपुर हरेंद्र यादव, विजेंद्र कुमार, श्याम बाबू राय, प्रमोद राय, दिलीप कुमार, उपेंद्र कुमार, प्रदुमन यादव सभी बिहार राज्य निवासी को गिरफ्तार कर कोडरमा जेल भेज दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!