देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

जीओसी 15 कॉर्प्स लेफ्टिनेंट जनरल जेएस संधु ने कहा कि अमरनाथ यात्रा पर हमला एक झटका है लेकिन हम अपने आॅपरेशन जारी रखेंगे और आतंकियों को निशाना बनाते रहेंगे….

अमरनाथ यात्रा पर हमले के बाद सेना की कार्रवाई को लेकर आज जीओसी 15 कॉर्प्स लेफ्टिनेंट जनरल जेएस संधु ने प्रेस कांफ्रेंस की।उन्होंने कहा कि अमरनाथ यात्रा पर हमला एक झटका है लेकिन हम अपने आॅपरेशन जारी रखेंगे और आतंकियों को निशाना बनाते रहेंगे।जेएस संधु ने कहा,’स्थितियां खराब या चिंताजनक होने को लेकर परेशान न हों,स्थितियां नियंत्रण में रहेंगी,आकलन कहता है कि हम लगातार सुधार करेंगे।साथ ही उन्होंने सेना से भागे एक जवान के मसले पर भी बात की।उन्होंने कहा​ कि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि जहूर अहमद ठोकर सेना छोड़कर आतंकवादियों से जुड़ गया है।उसे ट्रैक किया जा रहा है।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!