फिल्मी दुनिया

सीसीएल सीजन दस से बदले मालिक अभय सिन्हा व रमेश नैय्यर हुए भोजपुरी दबंग्स के नए ऑनर .!

पूनम जायसवाल:-सीसीएल सीजन 10 के आगाज़ का ऐलान हो चुका है, सीसीएल में खेलने वाली कुल 8 टीमों के मैच शेड्यूल को जारी कर दिया गया है । कल ही मुम्बई में पिछले साल की रनर्स अप भोजपुरी दबंग टीम के कप्तान मनोज तिवारी , अभय सिन्हा व रमेश नैय्यर ने भोजपुरी दबंग का नया कैलेंडर और सीसीएल 10 का शेड्यूल भी जारी किया । इसबार नए सीजन से भोजपुरी दबंग के टीम ऑनर बदल गए हैं , इस नए सीजन से फ़िल्म अभिनेता सह भाजपा सांसद मनोज तिवारी, मशहूर फिल्म निर्माता सह IMPPA के अध्यक्ष अभय सिन्हा व फ़िल्म निर्माता रमेश नैय्यर संयुक्त रूप से भोजपुरी दबंग के मालिक बने हैं, इसके पहले टीम का मालिकाना हक किसी और के पास था , लेकिन इसबार से नए टीम फॉर्मेट और नए सिरे से टूर्नामेंट का आयोजन भी हो रहा है । ऐसे में भोजपुरी दबंग इसबार दोगुने उत्साह के साथ टूर्नामेंट में उतरने जा रही है । नए मालिकों ने टीम को और अधिक सुविधाएं देते हुए तैयारी के लिए उचित माहौल और संसाधन उपलब्द्ध कराने पर फोकस किया हुआ है । मुम्बई में प्रेस से बात करते हुए भोजपुरी दबंग के कप्तान मनोज तिवारी व उपकप्तान दिनेश लाल यादव निरहुआ ने बताया कि इसबार हम सीसीएल को पुनः जीतकर आएंगे, पिछली बार आख़िरी में थोड़ी सी चूक हो जाने से हम ख़िताब जितने से चूक गए थे और हमें रनर्स अप बनकर सन्तोष करना पड़ा था लेकिन इसबार हम जीतकर ही आएंगे । विदित हो कि भोजपुरी दबंग एकमात्र ऐसी टीम है जिसमें इस इंडस्ट्री में काम करने वाले हर कलाकार को इसमें सहभागिता करने की पूरी छूट मिली हुई है । इसबार टूर्नामेंट में भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री का हर कलाकार भोजपुरी दबंग्स का हौसला अफजाई करते हुए नजर आएगा तो वहीं ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर सुप्रसिद्ध अभिनेत्री आम्रपाली दुबे और अन्य अभिनेत्रियां भी टीम को प्रोत्साहित करते हुए नजर आएंगी । सीसीएल 10 का आगाज़ इसबार 23 फरवरी 2024 को शारजाह में होगा और पहले सप्ताह के बाद बाकी के सारे मैच पुनः भारत मे आयोजित होंगे । इसबार के वेन्यू शारजाह के अलावा चंडीगढ़, विजाग, चेन्नई , त्रिवेंद्रम और बैंगलुरु हैं । इस सीसीएल का फाइनल मुकाबला विजाग में 17 मार्च 2024 को खेला जाएगा । भोजपुरी दबंग टीम में कप्तान मनोज तिवारी , उपकप्तान दिनेश लाल यादव निरहुआ, प्रवेश लाल यादव , विक्रांत सिंह जैसे सुपस्टार खिलाड़ी शामिल हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button