झारखंडताजा खबरप्रमुख खबरेंराज्य

Ranchi University : सिंडिकेट बैठक में 20 विभिन्न एजेंडों पर किया विचार, लोकपाल की हुई नियुक्ति

लोकपाल नियुक्ति को लेकर भी स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसके लिए प्रो. यूसी मेहता को अधिकृत किया गया है


रांची : रांची यूनिवर्सिटी (Ranchi University) के कुलपति सभागार में सिंडिकेट सदस्यों की बैठक कुलपति डॉ. अजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पूर्व की बैठकों में लिए गए निर्णयों की जहां संपुष्टि की गई वहीं 20 नए एजेंडों पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही कई अहम निर्णय भी लिए गए। बैठक में झारखंड लोक सेवा आयोग रांची द्वारा आरयू अंतर्गत नागपुरी विषय में व्याख्याता के पद पर योगेश कुमार महतो को अनारक्षित, अनुपमा मिश्रा को अनारक्षित, संगीता तिग्गा को अनुसूचित जनजाति, कार्नेलियस मिंज को अनुसूचित जनजाति की कोटि में नियुक्ति के लिए की गई अनुशंसा को स्वीकृति प्रदान करने के लिए विचार विमर्श किया गया। साथ ही करियर एडवांसमेंट प्रोन्नति योजना अंतर्गत उपाचार्य से आरयू आचार्य के पद पर डा. उमेश चंद्र मेहता, उपाचार्य वनस्पति विज्ञान विभाग मारवाड़ी कालेज रांची और डा. अजय कुमार चट्टोराज, डा. जितेंद्र शुक्ला, डा. उषा टोप्पो, डा. प्रेमचंद्र राणा को प्रोन्नति के लिए अनुशंसा को स्वीकृति के लिए प्रस्ताव पर विचार किया गया। इसके अलावे संबंधन एवं नए पाठ्यक्रम समिति की बैठक में नर्सिंग कालेजों को संबंधन प्रदान करने के लिए गए निर्णयों की स्वीकृति देने संबंधी प्रस्ताव पर चर्चा की गई। वहीं वित्त समिति की बैठक में लिए गए निर्णयों को भी स्वीकृति प्रदान करने पर विचार किया गया।

नैक (NAAC) व आइक्यूएसी (IQAC) रिपोर्ट पर चर्चा :
सिंडिकेट (Syndicate) बैठक में नैक, एक्यूएआर व आइक्यूएसी रिपोर्ट जमा करने को लेकर लिए गए प्रस्ताव पर न सिर्फ चर्चा की गई बल्कि ससमय मूल्यांकन कराए जाने पर भी विचार किया गया। आरयू द्वारा नियुक्त 106 सहायक प्राध्यापक, जिनकी सेवा एक साल पूरी हो चुकी है उनकी सेवा को विस्तारित किए जाने पर विचार विमर्श किया गया। लोकपाल नियुक्ति को लेकर भी स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसके लिए प्रो. यूसी मेहता को अधिकृत किया गया है। बैठक में कुलसचिव, सभी डीन, विभागाध्यक्ष समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!