ताजा खबर
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने पूर्व विधानपार्षद एवं जाने माने अधिवक्ता रमेश प्रसाद सिंह के निधन पर पार्टी की ओर से शोक-श्रद्धांजलि देते हुए इसे सार्वजनिक जीवन के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया।
उनका निधन पिछले दिनों रविवार को एम्स पटना में हो गया था।
कुणाल कुमार:-स्मरणीय है कि दिवंगत रमेश प्रसाद सिंह छात्र जीवन से ही भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़ गये थे। आगे चलकर वह बिहार राज्य जनबादी नौजवान संघ (ए आई वाई एफ) के वर्षों तक अध्यक्ष रहे, पटना विश्वविद्यालय शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के भी अध्यक्ष रहे और 1978 से 1996 तक तीन बार भाकपा के टिकट पर पटना स्नातक क्षेत्र का बिहार विधान परिषद में प्रतिनिधित्व भी किया था। अलावे वह पटना जिला न्यायालय के साथ-साथ पटना हाईकोर्ट के ख्याति प्राप्त अधिवक्ता भी रहे थे। सामाजिक सरोकारों और राजनीति से उनका जुड़ाव जीवन पर्यन्त बना रहा जिस कारण वह सदैव याद किये जाते रहेंगे।
कामरेड पांडेय दिवंगत रमेश प्रसाद सिंह के शोक संतप्त परिवार को गहरी संवेदना प्रेषित की है।