किशनगंज : ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब एसोसिएशन के तत्वावधान में गांधी मैदान में आयोजित टी 20 चैलेंजर्स ट्रॉफी 2024 का डीएम ने किया उद्घाटन
स्थानीय विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दी, डीएम ने बच्चो की काफी सराहना की तथा उनके साथ सेल्फी भी ली
किशनगंज, 12 जनवरी (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब एसोसिएशन के तत्वावधान में गांधी मैदान ठाकुरगंज में आयोजित टी 20 चैलेंजर्स ट्रॉफी 2024 का उद्घाटन जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने किया। उद्घाटन समारोह में डीएम ने अपने संबोधन में आयोजको को उत्कृष्ट क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन पर शुभकामनाएं दी तथा बिहार में नवगठित खेल विभाग के बारे में जानकारी दी। साथ ही, जिले में खेल और खिलाड़ियों के उत्थान के प्रति जिला प्रशासन के दृढ़ संकल्प को बतलाया। उल्लेखनीय है कि उद्घाटन सत्र में जिला खेल पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ, एसएचओ के अतिरिक्त पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल, नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल, ठाकुरगंज के स्थानीय जन प्रतिनिधि, समाजसेवी, टीसीसी के पदाधिकारी, अन्य स्थानीय गणमान्य लोग, प्रतियोगिता में भाग ले रही बंगाल और नेपाल की टीम के खिलाड़ी, स्थानीय विद्यालय के बच्चे तथा काफी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में डीएम के आगमन पर उनका स्वागत कन्हैया लाल महतो, टीसीसी अध्यक्ष ने अंग वस्त्र व पुष्प गुच्छ प्रदान कर किया। स्थानीय विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दी।डीएम ने बच्चो की काफी सराहना की तथा उनके साथ सेल्फी भी ली। तत्पश्चात दोनो टीम से डीएम के साथ अन्य अतिथियों ने परिचय प्राप्त किया। उद्घाटन के अवसर पर क्रिकेट मैच की शुरुआत डीएम तुषार सिंगला ने बल्लेबाजी द्वारा किया। उन्होंने गेंदबाज की गेंद को बल्ले द्वारा हिट कर मैदान से बाहर पहुंचाकर किया। दोनो टीमों के सम्मान में दोनो देश का राष्टगान हुआ। अंत में आयोजको ने मोमेंटो प्रदान कर अतिथियों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर जिलाधिकारी ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया तथा युवा दिवस की शुभकामनाएं भी दीं।