पीरो में नये बीइओ ने पदभार संभाला।…
गुड्डू कुमार सिंह:–आरा। लंबे समय से अतिरिक्त प्रभार के भरोसे चल रहे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पद पर सोमवार को नये पदाधिकारी के रूप में मनोज सिंह ने विधिवत पदभार संभाल लिया। श्री सिंह के यहां बीइओ के रूप में पदभार संभालने पर शिक्षा सेवक व तालिमी मरकज सेवकों द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। श्री सिंह मूल रूप से सारण जिले के निवासी हैं। इसके पूर्व वे राजकीय बुनियादी विद्यालय रूपसा (छपरा) में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत थे। बता दें कि जून 2021 से पीरो में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का पद अतिरिक्त प्रभार के भरोसे था। सोमवार को नियमित बीइओ के रूप में श्री सिंह द्वारा पदभार ग्रहण करने के बाद लंबे समय से चल रहा सूखा समाप्त हुआ। यहां प्रभारी बीइओ अर्पणा से पदभार ग्रहण करने के पश्चात नये बीइओ ने कहा कि विभागीय दिशा-निर्देश के अनुसार विद्यालय का संचालन कराना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि शिक्षकों व छात्र छात्राओं की समस्याओं के निराकरण, विद्यालयों में आवश्यकतानुसार संसाधन उपलब्ध कराने तथा बेहतर शैक्षणिक माहौल स्थापित करने के लिए वे हरसंभव प्रयास करेगें। नये बीइओ के प्रभार ग्रहण करने पर बीपीएम विप्रेन्द्र कुमार, बीआरपी सत्यनारायण सिंह, बृजभूषण प्रसाद, कार्यालय सहायक संतोष कुमार, शिक्षक नेता गोरखनाथ सिंह, अजय कुमार सिंह, शिक्षा सेवक मुन्ना कुमार, सुरेन्द्र चौधरी, राधेश्याम, चंदन कुमार, नेसार अहमद, शिवाजी चौधरी, ज्योतिष चौधरी, धिशाल चौधरी, विकास कुमार आदि ने उन्हें बधाई दी।