तरारी प्रखण्ड के सेंदहा गाँव पहुंचा अयोध्या से पूजित अक्षत-कलश
गुड्डू कुमार सिंह/आरा:-22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के पहले सभी प्रखंण्डो में गहमागहमी तेज हो गई है। अयोध्या से आया पूजित अक्षत तरारी प्ररवण्ड के प्रत्येक गाँवो में पहुंच चुका है। सेंदहा के दुर्गा मंदिर, शिव मंदिर में भी शनिवार को पूजित अक्षत व कलश पहुंचे। सेदहा मंदिर समिति ने गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली। पुरा गाँव घूमकर कलश यात्रा शिव मंदिर, हनुमान मंदिर, दुर्गा मंदिर होते हुए कलश दुर्गा मंदिर में पहुंचा और श्रीराम के जयकारे के साथ उसे रखा गया। पूजा-अर्चना व आरती के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।
मौके पर तरारी मंडल के उपाध्यक्ष रितेश कुंमार सिंह ,प्रभारी मुखिया राघवेन्द्र सिंह उर्फ पिन्टू सिंह ,पैक्स अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह उर्फ भोली सिंह,कैलाश सिंह ,अजय सिंह ,राजेन्द्र प्रसाद सिंह ,गुडडू सिह ,उपेन्द्र सिह,लक्ष्मी पाण्डेय ,प्रफूल पाण्डेय ,,रामनाथ सिंह ,गोलू सिंह समेत सैकडों ग्रामीण उपस्थित थे