जद(यू0) मुख्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 121वीं जयंती पर किया गया माल्यार्पण
पटना डेस्क:-किसान नेता एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री चौधरी चरण सिंह की 121वीं जयंती के मौक़े पर शनिवार को जनता दल (यू0) प्रदेश मुख्यालय में पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष सह लोकसभा सांसद श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ‘‘ललन’’, माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा, बिहार सरकार के माननीय जल संसाधन मंत्री श्री संजय कुमार झा, विधान परिषद के मुख्य सचेतक श्री संजय कुमार सिंह ‘‘गांधी जी’’, मा0 सांसद श्री दुलालचन्द्र गोस्वामी, माननीय विधानपार्षद श्री अफाक अहमद खॉं, श्री ललन कुमार सर्राफ व श्री रवीन्द्र प्रसाद सिंह ने उनके तैल्यचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। इस मौक़े पर देश के अन्नदाताओं को सशक्त व आर्थिक रूप से सबल बनाने में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के योगदान को भी सभी ने याद किया गया।
इस कार्यक्रम का आयोजन जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। उक्त अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ0 निहोरा प्रसाद यादव, प्रदेश महासचिव श्री अरुण कुमार सिंह, श्री चन्दन कुमार सिंह, पटना ग्रामीण के जिलाध्यक्ष श्री अशोक कुमार सिंह, व्यावसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री धनजी प्रसाद, शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 अमरदीप, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डा0 अशरफ़ हुसैन, श्री राहुल खंडेलवाल, श्री कर्मवीर आज़ाद, श्री सुनील कुमार, श्री ओमप्रकाश रंजन, श्री अमित सिंह सहित कई सैकड़ों नेतागण उपस्थित थे।