राज्य

जीविका दीदी को आज से बचाव की दी गई जानकारी

पीरो प्रखण्ड के नरायणपुर वार्ड नम्बर 07 में जीविका दीदियों के साथ बैठक किया गया और माँक ड्रिल के माध्यम से आग से बचाव हेतु विभिन्न तौर तरीके बतलाई गई।

गुड्डू कुमार सिंह /आरापीरो प्रखंड नारायणपुर पंचायत के नारायणपुर गॉव के वार्ड न० 07 में नारायणपुर की सभी जीविका दीदी को जिला अग्निशमन पदाधिकारी जयराम सिंह ने आग से बचाव के टिप्स बताए।

उन्होंने कहा कि महिलाएं खाना बनाने के दौरान अपने साथ बाल्टी में पानी भरकर रखें। कच्चे घर में मिट्टी और गोबर की लेप लगाएं। हवा उठने से पहले सुबह में खाना बना लें। दो माह तक इस प्रक्रिया को अपना लेते हैं तो हजारों परिवार उजड़ने और बेघर होने से बच सकते हैं।

फायर ऑफिसर संतोष सुधीर कुमार ,, अग्निशमन कर्मी नन्दगोपाल ,सुमीत कुमार ,गुडडू कुमार ,रानी कुमारी समेत अनुमंडल के पदाधिकारी और कíमयों द्वारा आग से बचाव के टिप्स दिए गए। मौके पर उपस्थित महिलाओं ने संकल्प लिया कि हमलोग हर संभव अग्निकाड को रोकने में लोगों को जागरूक भी करेंगे और खुद भी सतर्कता बरतेंगे। मौके पर थानाध्यक्ष संतोष रजक ने पहुंचकर लोगों को धन्यवाद दिया और हरसंभव सहयोग की अपील की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button