District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : खेल भवन में आयोजित कार्यक्रम में दुर्गा पूजा में सर्वश्रेष्ठ प्रतिमा, पंडाल और नागरिक सुविधा प्रदान करने हेतु प्रथम तीन पूजा समितियां हुई सम्मानित

दुर्गा पूजा और छठ पूजा पर बेहतर विधि व्यवस्था संधारण हेतु मजिस्ट्रेट, बीडीओ, सीओ और एसएचओ हुए सम्मानित, डीएम व एसपी ने पदाधिकारियों का किया उत्साहवर्धन

किशनगंज, 09 दिसंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, दुर्गा पूजा 2023 पर जिलांतर्गत पूजा समितियों के द्वारा दुर्गा पूजा पंडाल, प्रतिमा और बेहतर नागरिक सुविधा व प्रभावी नियंत्रण की व्यवस्था की गई, इसे प्रोत्साहित करने के निमित डीएम तुषार सिंगला के द्वारा उक्त तीनों श्रेणी में आकर्षक, उत्कृष्ट प्रथम तीन का चयन हेतु चयन समिति का गठन किया गया था। चयन के उपरांत डीएम और एसपी के द्वारा खेल भवन सह व्यायामशाला में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में चयनित पूजा समिति को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही, डीएम और एसपी के द्वारा संयुक्त रूप से दुर्गा पूजा और छठ पूजा में विधि व्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान हेतु सभी बीडीओ/सीओ तथा एसएचओ के अतिरिक्त जिला स्तरीय दंडाधिकारी को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। गौर करे कि दुर्गा पूजा 2023 के तीन विधाओं के प्रथम तीन स्थान प्राप्त पूजा समिति अंतर्गत प्रतिमा श्रेणी में प्रथम स्थान शिव शक्ति धाम पूजा समिति, लोहार पट्टी, किशनगंज दूसरा स्थान बाजार पूजा समिति, ठाकुरगंज और तीसरा स्थान के लिए मां अम्बे पूजा समिति, बहादुरगंज को प्रशस्त्रि पत्र और ट्रॉफी देकर डीएम और एसपी ने सम्मानित किया। इसी प्रकार सर्वश्रेष्ठ पंडाल और सजावट श्रेणी में प्रथम स्थान टाउन क्लब रूईधासा, किशनगंज, द्वितीय स्थान मनोरंजन क्लब, किशनगंज और तृतीय स्थान के लिए विप्लवी क्लब, ठाकुरगंज को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इसी प्रकार सर्वश्रेष्ठ नागरिक सुविधा व प्रभावी नियंत्रण के लिए प्रथम पुरस्कार मनोरंजन क्लब किशनगंज, द्वितीय स्थान कालीबाड़ी दुर्गा पूजा समिति, सुभाषपल्ली, किशनगंज और तीसरा स्थान प्राप्त करने पर डुमरिया दुर्गा पूजा समिति, डुमरिया किशनगंज को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में पूजा समिति के सदस्य के अतिरिक्त नागरिक एकता मंच के सदस्य उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त दशहरा, दुर्गापूजा एवं छठ पर्व 2023 के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण के निमित्त प्रतिनियुक्त जिला स्तरीय दंडाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष तथा अध्यक्ष, सचिव नागरिक एकता मंच को सम्मानित किया गया। मौके पर डीएम तुषार सिंगला ने दुर्गा पूजा 2023 पर आकर्षक पूजा पंडाल, प्रतिमा निर्माण और सुविधा के लिए सभी पूजा समिति का प्रोत्साहन किया और सम्मान समारोह की परंपरा को आगे जारी रखने की बात कही। इसे लेकर पूजा समिति सदस्य में काफी उत्साह रहा। उन्होंने नागरिक एकता मंच समेत आम जन को जिला प्रशासन के साथ उत्कृष्ट समन्वय पर आभार जताया तथा भविष्य में आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की। साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन और जिला पुलिस के पर्व में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को विधि व्यवस्था संधारण में उनके लग्न और समर्पण की सराहना की और शुभकामनाएं दी। इसी प्रकार एसपी डा. इनाम उल हक़ मेंगनु के द्वारा पूजा समितियों तथा नागरिक एकता मंच को पर्व त्योहार पर प्रशासन के साथ सहयोगात्मक कार्य की सराहना की तथा दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी का मनोबल बढ़ाया। मौके पर जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी, नगर परिषद अध्यक्ष, नागरिक एकता मंच के पदाधिकारी व सदस्य तथा बीडीओ, सीओ, एसएचओ व पूजा समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button