गया : पोश मशीन में अंगूठा लगवा कर डीलर ने लूट लिया गरीब जनता का अनाज..

ग्रामीणों का बयान दर्ज कर लिया गया है होगी कठोर कारवाई:-मार्केटिंग ऑफिसर
गया/शिवचंद्र झा, गया जिले के टिकारी अनुमंडल के परैया प्रखंड मैं पड़ने वाले पुना कला पंचायत के कुरमाईन गांव में जहां की लगभग एक हजार की आबादी है।यहां के गरीब ग्रामीणों ने केवल सच को बताया कि हम लोगों का डीलर कैलाश पासवान है जो पिछले जुलाई महीनों से हम लोगों का राशन हड़प ले रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि सामूहिक रूप से सब को एक जगह बैठा कर जो भी कार्ड धारी थे उन लोगों से पोश मशीन में अंगूठा लगवा कर अंगूठा तो लगवा लिया और 2 दिन बाद अनाज देने का आश्वासन देकर चला गया।बाद में जब ग्रामीणों ने अनाज की मांग की तो उन्हें गाली गलौज कर और महिलाओं से बदतमीजी कर उन्हें भगा दिया। इसकी खबर ग्रामीणों ने केवल सच की टीम को दी।केवल सच की टीम ने जब इस मामले की गहराई से जांच की तो मामले को सही पाया।बाद में स्थानीय प्रशासन एसडीएम मनोज कुमार, एडीएसओ प्रवीण सिन्हा एवं मार्केटिंग ऑफिसर रामाशंकर सिंह परमार को इस बात की जानकारी दी गई।इसकी सूचना पर रामाशंकर सिंह परमार निजा कल स्थल निरीक्षण किया और ग्रामीणों का बयान दर्ज किया और कठोर कार्रवाई की बात कही है।अब देखना है जिलाधिकारी गया और एसडीएम मनोज कुमार के द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है।