सुखदेव सिंह गोगामेडी को दी गई श्रद्धाजंलि….

गुड्डू कुमार सिंह :-आरा। पीरो प्रखंड के बघउड नारायणपुर गांव में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान संगठन के राष्ट्रीय प्रमुख स्व सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की आत्मा की शांति के लिए एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । बघउड गांव स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थल के पास आयोजित इस कार्यक्रम में राणा गोलूर प्रताप, बलवंत सिंह, मुंजी सिंह, सोनू सिंह, जितेंद्र सिंह राणा, धीरू राणा, नीतीश राणा, धीरज, विजयकृष्णा, रोहित, मोहित, प्रियांशु, विक्की करण, अंश, लव, छोटू सिंह सिंह सहित अन्य लोगों ने स्व गोगामेडी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धाजंलि दी। मौके पर राणा गोलू प्रताप ने कहा कि राजस्थान में अराजक तत्वों द्वारा घर के अंदर घुसकर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना प्रमुख की हत्या की गई है। जिसे समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। राजस्थान सरकार से संगठन यह मांग करता है कि हत्यारों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करे। लोगों ने कहा कि स्व गोगामेड़ी सर्व समाज की आवाज थे। उनके असमय चले जाने से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। समाज के लोग इस घटना से मर्माहत हैं। सरकार हत्यारों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करे अन्यथा करणी सेना उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी।