किशनगंज : सम्बल योजना के तहत 18 दिव्यांगजनों के बीच बैट्री चालित ट्राई साईकिल का निःशुल्क किया गया वितरण
डीएम के द्वारा ट्राइसाइकिल लाभार्थियों को हरी झंडी दिखाकर साइकिल उन्हे मुहैया कराते हुए बताया गया कि विगत वर्ष में संचालित इस योजना के अंतर्गत पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल 55 दिव्यांगजनों को इस योजना का लाभ दिया गया था
किशनगंज, 04 दिसंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी, तुषार सिंगला के द्वारा सोमवार को सामाहरणालय परिसर में कुल-18 दिव्यांगजनों के बीच समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार के अंतर्गत सम्बल योजना के तहत बैट्री चालित ट्राई साईकिल का निःशुल्क वितरण किया गया। डीएम के द्वारा ट्राइसाइकिल लाभार्थियों को हरी झंडी दिखाकर साइकिल उन्हे मुहैया कराते हुए बताया गया कि विगत वर्ष में संचालित इस योजना के अंतर्गत पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल 55 दिव्यांगजनों को इस योजना का लाभ दिया गया था। इस वर्ष अब तक कुल-44 दिव्यांगजनों को बैट्री चालित ट्राई साईकिल का निःशुल्क वितरण हेतु स्वीकृति प्राप्त है। जिसमें से शेष 26 लाभुकों को जल्द ही बैट्री चालित ट्राई साईकिल उपलब्ध करा दिया जायेगा। जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि दिव्यांगजनों के हितार्थ में जिलें में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण, कोषांग कार्यरत है एवं सरकार द्वारा दिव्यांगजनों को आर्थिक एवं शारिरिक रुप से सशक्त बनाने हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे है। डीएम द्वारा सम्बल योजनान्तर्गत बैट्री चालित ट्राई साईकिल निःशुल्क प्राप्त करने हेतु ऑनलाईन पोर्टल आधार पर आवेदन प्राप्त किया जाता है। जिसकी पात्रता निम्नवत है- आधार कार्ड, दिव्यांगजन प्रमाण पत्र, (प्रतिशत 60 कम से कम हो), आय प्रमाण पत्र जिसकी आय कुल दो लाख से कम हो, आवासीय प्रमाण पत्र, रोजगार संबंधि प्रमाण पत्र जो कम से कम 3 किलोमीटर के बाहर हो। इसी क्रम में सहायक निर्देशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग मिन्हाज उद्दीन द्वारा बताया गया कि दिव्यांगजनों को प्रतिमाह 400 रुपया पेंशन के रुपया दिया जाता है एवं दिव्यांगजनों को विवाह के उपरांत एक लाख रुपये की राशि सवधि जमा प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाता है। जिसके लिए जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग में आवेदन करना होता है। कार्यक्रम में जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त, स्पर्श गुप्ता, वरीय उप समाहर्त्ता, विकास कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, रंजीत कुमार, जिला योजना पदाधिकारी, आशीष कुमार पाण्डेय, सहायक निर्देशक दिव्यांगजन कोषांग मिन्हाजुद्दीन एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मीगण उपस्थित थे।