किशनगंज : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर सेमिनार का किया आयोजन
सेमिनार में संविधान पर विस्तृत चर्चा परिचर्चा हुई साथ ही बंदियों को शिक्षा का महत्व समझाया गया तथा संविधान में नागरिकों को प्रदान किए गए मौलिक आधिकार एवं मूल कर्तव्य के बारे में बताया गया

किशनगंज, 26 नवंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश के आलोक में संविधान दिवस के अवसर पर मंडल कारा किशनगंज में मौलिक अधिकार, मूल कर्तव्य, शिक्षा का अधिकार एवं संविधान के बारे में जानकारी प्रदान करने हेतु सेमिनार का आयोजन किया गया। उक्त सेमिनार में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज के सचिव ओम शंकर, पैनल अधिवक्ता मधुकर प्रसाद गुप्ता तथा पैनल अधिवक्ता मोनिका प्रसाद उपस्थित थे। सेमिनार का प्रारंभ संविधान की प्रस्तावना को पढ़कर हुई। सेमिनार में संविधान पर विस्तृत चर्चा परिचर्चा हुई साथ ही बंदियों को शिक्षा का महत्व समझाया गया तथा संविधान में नागरिकों को प्रदान किए गए मौलिक आधिकार एवं मूल कर्तव्य के बारे में बताया गया। उक्त कार्यक्रम के समाप्ति के पश्चात सभी बंदियों को नशामुक्ति हेतु नशीली पदार्थों का सेवन न करने की शपथ दिलाई गई। उपरोक्त कार्यक्रम के साथ साथ संविधान सप्ताह 26 नवंबर से 02 दिसंबर 2023 के बिच किसी भी एक तिथि को नालसा (गरीबी उन्मूलन योजनाओं का प्रभावी कार्यान्वयन) योजना, 2015, नालसा (बच्चों और उनके संरक्षण के लिए बाल मैत्रीपूर्ण कानूनी सेवाएं) योजना, 2015 एवं ट्रांसजेंडर-व्यक्ति के एकीकरण और उनके पुनर्वास और न्याय तक पहुंच प्रदान करने के लिए बालसा योजना, 2023 (सितारा, 2023) के विषय के साथ-साथ सरकारी लाभ यथा आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, ट्रांसजेंडर (उभयलिंगी) हेतु पहचान पत्र एवं आम नागरिकों के लिए अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ बड़े पैमाने पर जनता के लिए सुनिश्चित करने हेतु एक दिवसीय विधिक सेवा कैंप का आयोजन करने का निर्देश बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना द्वारा प्राप्त है जिसके उपलक्ष्य में जिला सभागार, समाहरणालय में 30 नवंबर को पूर्वाह्न 11 बजे से विधिक सेवा कैंप का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं जिला प्रशासन, के सहयोग से किया जाएगा जिसमें आम नागरिक भाग लेकर सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।