राज्य

जमशेदपुर, सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन/तुलसी भवन द्वारा संस्थान के प्रयाग कक्ष में नगर के ख्यातिलब्ध साहित्यकार *श्री वसंत जमशेदपुरी* (मामचंद अग्रवाल) की दो पुस्तकें *”ससुराला” ( मुक्तक संग्रह ) तथा ” महकती हुई रात होगी” (गजल संग्रह) का लोकार्पण* किया गया ।

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर, इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में अरका जैन विश्वलिद्यालय के निदेशक डाॅ० अंगद तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि तुलसी भवन के अध्यक्ष श्री सुभाष चन्द्र मुनका, कोषाध्यक्ष श्री विमल कुमार जालान, श्री संदीप मुरारका तथा श्रीमती विजय लक्ष्मी वेदुला मंचासीन रहे ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता तुलसी भवन के न्यासी श्री अरुण कुमार तिवारी तथा संचालन डाॅ० वीणा पाण्डेय ‘ भारती ‘ ने की ।

दीप प्रज्वलन के साथ समारोह की शुरुआत हुई । सरस्वती वंदना श्रीमती माधवी उपाध्याय ने प्रस्तुत किया । स्वागत वक्तव्य तुलसी भवन के मानद महासचिव श्री प्रसेनजित तिवारी ने दिया । लोकार्पित पुस्तक “ससुराला” पर पाठकीय प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री दिव्येन्दु त्रिपाठी ने कहा कि सरल और सरस शैली में सधे हुए छंद में ‘ससुराला’ बहुत कुछ संदेश देनेवाली है जो जीवन में माधुर्य का संदेश देती है । जबकि श्री ब्रजेन्द्र नाथ मिश्र ने गजल संग्रह “महकती हुई रात होगी” पर बोलते हुए कहा कि यह पुस्तक हिंदी ग़ज़लों का बहुत ही भावपूर्ण संग्रह है । इसमें श्रृंगार के विभिन्न पक्षों को चिन्हित किया गया है।
इसके बाद रचनाकार का परिचय श्रीमती प्रतिभा प्रसाद एवं कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन श्री कैलाश नाथ शर्मा ‘गाजीपुरी’ द्वारा दी गई ।

इस अवसर पर मुख्य रुप से सर्वश्री / श्रीमती यमुना तिवारी व्यथित, डाॅ० अजय ओझा, नीलिमा पाण्डेय, सुरेश चन्द्र झा, डाॅ० संध्या सिन्हा, राजेन्द्र साह राज, राजेश चरण, आरती श्रीवास्तव, बलविन्दर सिंह, लखन विक्रान्त, उपासना सिन्हा, रीना सिन्हा, सरोज सिंह, ममता कर्ण, पुनम शर्मा स्नेहिल, श्यामल सुमन, शीतल प्र. दूबे, नीलाम्बर चौधरी, जितेश तिवारी, संतोष चौबे, कवलेश्वर पाण्डेय, सूरज सिंह राजपुत, हरिकिॆशन चावला, कुमार राजेन्द्र गोस्वामी, सुनिता बेदी, मुकेश रंजन सहित शताधिक साहित्यकारों की उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!