District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : नव नियुक्त शिक्षकों का नियुक्ति पत्र वितरण समारोह

शहीद असफाक उल्लाह खान स्टेडियम में जुटे सफल अभ्यर्थियों में जबरदस्त उत्साह, प्रभारी मंत्री जमा खान सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

किशनगंज, 02 अक्टूबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बीपीएससी द्वारा नवनियुक्त शिक्षको को मुख्यमंत्री, बिहार के द्वारा नियुक्ति पत्र गांधी मैदान, पटना में प्रदान किया जाना है। इस कार्यक्रम का लाइव स्ट्रीमिंग द्वारा प्रसारण किशनगंज के शहीद अशफाक उल्ला खां स्टेडियम, खगड़ा में दो बजे से किया जा रहा है। किशनगंज जिला के 1300 नवनियुक्त अध्यापक को जिला के प्रभारी मंत्री सह अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री, बिहार जमा खां के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र का वितरण किया जा रहा है। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर खगड़ा स्टेडियम में प्रभारी मंत्री जमा खां के द्वारा किया गया। इस अवसर पर किशनगंज के प्रभारी मंत्री, जमा खां, सांसद मो० जावेद आजाद समेत डीएम तुषार सिंगला, एसपी डा० इनाम उल हक़ मेगनु एवम जिला प्रशासन व जिला शिक्षा पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने नव नियुक्त अध्यापक को संबोधित कर शुभकामनाएं दी है। जिला का कार्यक्रम स्थल शहीद अशफाकउल्ला खां स्टेडियम, खगड़ा, किशनगंज है। गांधी मैदान पटना में मुख्यमंत्री, बिहार के कार्यक्रम का लाइव स्ट्रीमिंग द्वारा प्रसारण हो रहा है। सीएम पटना में और प्रभारी मंत्री किशनगंज में नियुक्ति पत्र वितरण करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!