राज्य

प्रतिवर्ष 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वादा जुमला निकला- श्रवण कुमार।.

केंद्र की मोदी सरकार से युवाओं को नौकरी देने की मांग क्यों नहीं करते हैं जीतन राम मांझी?- जयंत राज

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-बुधवार को जनता दल (यू0) मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार एवं लघु व जल संसधान मंत्री श्री जयंत राज ने प्रदेश के सभी जिलो से पहुंचे आम लोगों की समस्याओं को सुनकर उसके त्वरित निराकरण हेतु सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवन कुमार ने कहा कि कोई भी सरकार अपराध मुक्त प्रदेश बनाने का दावा नहीं कर सकती है लेकिन जो आपराधिक घटनाएं हो रही है उसको लेकर राज्य सरकार पूरी तरह से सजग है। कानून को चुनौती देने वाले अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। बिहटा की घटना निश्चित तौर पर दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रशासन अपना काम कर रही है, और जो भी लोग इसमें दोषी पाए जाएंगे उनके ऊपर सख्त कार्रवाई होगी ।

माननीय मंत्री श्री श्रवण कुमार ने कहा कि 2 नवंबर को गांधी मैदान में इतिहास बनने जा रहा है। जब से श्री नीतीश कुमार बिहार का बागडोर संभाले है तब से बिहार के युवाओं को लगातार नौकरियां मिल रही है लेकिन इतनी बड़ी तादाद में पहले कभी भी नियुक्ति पत्र नहीं सौंप गई थी। उन्होंने कहा कि हमारे ग्रामीण विकास विभाग में 10 लाख से अधिक स्वयं सहायता समूह का गठन हुआ है। इसके माध्यम से एक करोड़ से अधिक परिवार बिहार में आत्मनिर्भर बन चुके हैं। बिहार के स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, सिंचाई विभाग सहित अन्य विभागों में लगातार बहाली की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिवर्ष 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था लेकिन साढ़े नौ वर्षों के बाद भी उनका वादा जुमला साबित हुआ। नौकरी देने की बात तो दूर बल्कि मोदी सरकार ने युवाओं से उनकी नौकरी छीनने का काम किया है। शिक्षक भर्ती में भाजपा द्वारा धांधली के आरोपों पर उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा आधारहीन आरोप लगाकर छात्रों की योग्यता और प्रतिभा पर सवाल खड़े कर रही है। पैसे की लेनदेन को लेकर अगर भाजपा के पास कोई प्रमाण है तो उसे सार्वजनिक करें।

लघु एवं जल संसाधन मंत्री श्री जयंत राज ने कहा कि बिहार में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपी जा रही है। पूरे बिहार के लिए यह हर्ष का विषय है लेकिन विरोधी लोग इस पर भी अपनी घटिया राजनीति कर रहे हैं, यह दुःखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। बिहार की जनता सब देख रही है और ऐसे लोगों को कभी माफ नहीं करेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि श्री जीतन राम मांझी भाजपा के गोद में बैठे हुए है और केंद्र में भाजपा की ही सरकार है। उन्हें अगर युवाओं की इतनी चिंता है तो वह केंद्र की मोदी सरकार से युवाओं को नौकरी देने की मांग क्यों नहीं करते हैं? इस कार्यक्रम में माननीय विधानपार्षद श्री संजय कुमार सिंह ‘‘गांधी जी’’ उपस्थित रहे।

(

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!