जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पटना द्वारा दिनांक 04.11.2023 को बांकीपुर बालिका उच्च विद्यालय में विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-जिलाधिकारी, पटना-सह-उपाध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में इस विषय पर एक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पटना श्री प्रहलाद कुमार भी उपस्थित थे।
डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि विधिक सेवा शिविर का मुख्य उददेश्य विभिन्न योजनाओं से लाभुकों को जोड़ना तथा उनकी समस्या का निराकरण करना है। दिनांक 04.11.2023 को आयोजित होने वाले शिविर में स्लम क्षेत्र के रहने वाले लोगों को चिन्हित कर उन्हें सरकार की विभिन्न योजनाओं यथा श्रम कार्ड, आधार कार्ड, दिव्यांग कार्ड, आयुष्मान कार्ड इत्यादि का लाभ प्रदान करने हेतु विभिन्न विभागों का लगभग 10 स्टॉल लगाया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन, जिला कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, सहायक निदेशक बाल संरक्षण, सहायक निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (शिक्षा) सहित सभी संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने विभाग का स्टॉल लगाने तथा शिविर के आयोजन हेतु निदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया।
जिलाधिकारी ने अपर जिला दण्डाधिकारी (सामान्य), जिला नजारत उप समाहर्ता तथा प्रभारी पदाधिकारी (विधि शाखा) को निदेशों के अनुरूप आवश्यक कार्य करने का निदेश दिया।