अपराध

भोजपुर पुलिस की बड़ी उपलब्धि – घटना को अंजाम देने से पूर्व अवैध आग्नेयास्त्र एवं कारतूस के साथ 02 अपराधकर्मी गिरफ्तार

गुड्डू कुमार सिंह-आरा। भोजपुर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि चरपोखरी थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थानान्तर्गत सेमरांव टोला के पास 01 मोटरसाईकिल पर सवार 02 अपराधकर्मी जो अवैध हथियार लिये हुये हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। उक्त सूचना का सत्यापन, अवैध आग्नेयास्त्र की बरामदगी तथा अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु अधोहस्ताक्षरी के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पीरो के नेतृत्व में पुलिस आरक्षी निरीक्षक संजय कुमार सिन्हा थानाध्यक्ष चरपोखरी एवं थाना के सशस्त्र बलों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरा-सासाराम मुख्य मार्ग सेमरांव दुलौर टोला मोड़ के पास से 01 मोटरसाईकिल पर सवार 02 अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया एवं उन दोनों का विधिवत तलाशी लिया गया तो उनके पास से 01 देशी कट्टा, 01 जिंदा कारतूस एवं 02 मोबाईल बरामद किया गया। इस संबंध में चरपोखरी थाना कांड सं0-209 / 2023, दिनांक- 27.10.2023, धारा-414 भा0द0वि० एवं धारा-25 ( 1- बी0)a / 26/35 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!