राज्य

जमशेदपुर, बलिगुमा में ठाकुर जयमंगल सिंह क्लब के द्वारा दुर्गा पूजा पंडाल मे कलश स्थापना किया गया ।

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर, एनएच 33 बलिगुमा में ठाकुर जयमंगल सिंह क्लब के द्वारा बालीगुमा दुर्गा पूजा पंडाल में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दुर्गा पूजा पंडाल मे कलश स्थापना किया गया । ठाकुर जय मंगल सिंह क्लब के अध्यक्ष श्री राजेश सिंह जी के उपस्थित में कलश स्थापना बहुत ही हर्षोल्लास से किया गया, इस बार क्लब की ओर से भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. इस वर्ष बालीगुमा दुर्गा पूजा पंडाल का 30 वाँ वर्ष है.
ठाकुर जय मंगल सिंह क्लब के अध्यक्ष श्री राजेश सिंह ने बताया की महाअष्टमी और महानवमी को पूजा पंडाल मे निःशुल्क भोग वितरण किया जाता है.. स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. बालीगुमा पूजा पंडाल से dimna chock तक लाइटिंग का भव्य रूप दिया जायेगा. साथ ही उन्होने बताया की प्रशाशन द्वारा दिये गए सभी नियमो का पालन भी किया जा रहा है । अंत में उन्होने समस्त जमशेदपुर वासियों को नवरात्र की हार्दिक शुभंनाए दी ।
कलश स्थापना में मुख्य रूप से – अध्यक्ष श्री राजेश सिंह, दिलीप, अनिल, डी मिश्रा जी, नीरज, सुनील, बिनोद, छोटे, त्रिलोकी उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!