आगामी दशहरा पूजा को देखते हुए लगाया गया डिज्नीलैंड मेला।।…

गुड्डू कुमार सिंह :-आगामी दशहरा पूजा को देखते हुए राजधानी के पाटलिपुत्र मैदान में शहर वासियों के लिए डिज्नीलैंड मेला लगाया गया है जिसमें अनेक तरह के झूले लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं शुक्रवार को मेला के आयोजक मनोज सिंह, जय सिंह राठौड़, मनीष कुमार उज्जैन एवं धनंजय सिंह ने बताया कि पाटलिपुत्र मैदान में लगाए गए डिज्नीलैंड मेला में शहर वासियों के लिए कई तरह के झूले लगाए गए हैं जिसमें बिहार में पहली बार तरंग झूले के साथ-साथ रशियन झूला नव झूला टोरा टोरा झूला ड्रैगन झूला ब्रेक डांस झूला टावर झूला और बच्चों के लिए मिकी माउस जंपिंग वाटर बोट घोड़ा दौड़ बेबी टैक्सी हेलीकॉप्टर स्कॉर्पियो जैसे मनोरंजन के झूले लगाए गए हैं वही मेला परिसर में खाने-पीने की भी बेहतरीन व्यवस्था की गई है। इन झूलों में लंदन ब्रिज सबसे खास है। उन्होंने बताया कि दशहरा को देखते हुए मेला परिषद में सुरक्षा की दृष्टि से जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरे एवं पुरुष एवं महिला सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति की गई है ताकि मेला में आने वाले महिलाओं एवं लड़कियों को कोई दिक्कत ना हो उन्होंने बताया कि मेला दोपहर 2:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक चलेगा