राज्य

जमशेदपुर, चर्च स्कूल बेल्डिह के परिसर में निशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया ।

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर , इस विशेष कार्यक्रम में ASG मेडिकल कैम्प के टीम ने भाग लिया । इसके अंतर्गत senior optometrist श्री संजय कुमार, auto refractrometry technician मोहम्मद इमरान, senior councellor नाजमुएल हसन, सलाहकार आनंद कुमार मिश्रा एवं क्षेत्र प्रबंधक श्री फहीम अख्तर काजमी ने अपना विशेष योगदान दिया।

इस विशेष कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के सचिव श्री सुजीत चंद्र दास,उप-प्रधानाचार्या श्रीमती एस्तर मोहंती,सह- संयोजिका श्रीमती प्रोमिला जोशुआ एवं moderators श्रीमती हरप्रीत कौर एवं प्रणिता अजीत बिलोलकर की अध्यक्षता विद्यालय की ज्योति यूनिट द्वारा संपादित किया गया।
विद्यालय की स्टाफ एवं बच्चे इस शिविर से लाभान्वित हुए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!