
वेंकटेश कुमार= लोकजनशक्ति पाटीॅ (R) सह लोक सेवक रामविलास स्मृति मंच के वरिष्ठ नेता अर्जुन शर्मा के अध्यक्षता में मखदुमपुर मे पार्टी कार्यालय में मनाया गया। इस मोके पर रणधीर कुमार पिकु ने कहा कि हमलोग के नेता गरीब दलित वंचित के रहनुमा पद्म भूषण से सम्मानित स्व•रामविलास पासवान जी के नहीं रहने से पुरे देश को अपूरणीय क्षति हुई है जो भविष्य में भरपाई संभव नहीं है आज स्वर्गीय रामविलास पासवान जी का हीं देन है कि पूरे भारतवर्ष में लॉकडाउन के क्रम में 80 करोड़ परिवारों के घर राशन मुफ्त में पहुंचा और आज भी गरीबों को यह मिल रहा है वही जब पूरे देश में आर्थिक आधार पर आरक्षण की बात आई तो सामान्य वर्गों के लिए भी 10% आरक्षण दिलाने में अहम भूमिका अदा किया यह हमारे नेता स्वर्गीय रामविलास पासवान जी का देन है।
आदरणीय नेता कई प्रधानमंत्रि के कार्यकाल में कुशल नेतृत्व कर कई बिभाग में केन्द्रीय मंत्रिमंडल में बेदाग कार्यकाल रहा है जो देशहित में रहा है वहीं कार्यक्रम में श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में पार्टी के वरिष्ठ नेता कौशल शर्मा, राजीव शर्मा, इंदल पासवान, कौशल पासवान, वेंकटेश शर्मा, रणविजय शर्मा, मोहम्मद शहजाद, चंदन यादव, धर्मेंद्र पासवान, विपिन शर्मा, हीरा दास त्यागी सहीत कई कार्यकर्ताओं ने अपने नेता को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।