District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : विभागीय लक्ष्य शत प्रतिशत प्राप्त करने हेतु खनन और परिवहन के पदाधिकारी लगातार चलाए छापामारी अभियान: डीएम

खनिज विकास पदाधिकारी और खान निरीक्षक को डीएम ने निर्देश दिया कि लगातार क्षेत्र भ्रमण कर अवैध खनन के विरुद्ध छापामारी करें तथा विभागीय पत्र के आलोक में बालू घाट बंद रखना और ससमय खनन प्रारंभ करने समेत अन्य कार्य कराना सुनिश्चित करें। ओवरलोडिंग के विरुद्ध डीएम ने कहा कि वाहनों की जब्ती, शमन की कार्रवाई अवश्य करें

डीएम ने कहा कि ऐसी सूचना है कि अवैध खनन का कार्य पोठिया, ठाकुरगंज और अन्य जगहों पर हो रही है। सभी अवैध खनन पर छापामारी करने का कड़ा निर्देश दिया गया। अवैध खनन पर चलान करने का निर्देश दिया गया।ओवरलोडिंग के कारण बेलवा में सड़क खराब होने पर कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। सभी बालू घाट का जियो टैग करने का निर्देश दिया गया है। डीएम ने स्पष्ट कहा कि अगर अवैध खनन में कोई भी अधिकारी शामिल हो तो उसे नही छोड़ा जाएगा का निर्देश दिया गया है। सभी थानों को निर्देशित करने हेतु कहा गया।किशनगंज, 06 अक्टूबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी, तुषार सिंगला की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स और परिवहन पदाधिकारियों के साथ बैठक समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में आहूत हुई। बैठक में डीएम के द्वारा 2023-24 में राजस्व संग्रह के लिए एजेंडावार समीक्षा की गई। जिलांतर्गत सभी बालूघाट संचालन व अवैध उत्खनन, अवैध परिवहन, ईट भट्ठा संचालन व अवैध संचालकों पर कार्रवाई, रॉयल्टी संग्रहण, माइनिंग ईनफोर्समेंट हेतु वन के अधिकारियों से समन्वय आदि के बिन्दु पर समीक्षा हुई। वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध राजस्व संग्रह की समीक्षा की गई। खनिज विकास पदाधिकारी और खान निरीक्षक को डीएम ने निर्देश दिया कि लगातार क्षेत्र भ्रमण कर अवैध खनन के विरुद्ध छापामारी करें तथा विभागीय पत्र के आलोक में बालू घाट बंद रखना और ससमय खनन प्रारंभ करने समेत अन्य कार्य कराना सुनिश्चित करें। ओवरलोडिंग के विरुद्ध डीएम ने कहा कि वाहनों की जब्ती, शमन की कार्रवाई अवश्य करें। बालू घाट नियमानुसार संचालन हेतु कार्रवाई, खनन राजस्व संग्रहण, अवैध इट-भट्ठा पर नियमानुसार कार्रवाई की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित कराएं कि खनन कार्य विभागीय प्रावधान के अनुसार ही बंद और चालू रहे। डीएम ने निर्देश दिया कि वैद्य तरीके से एवं स-समय रॉयल्टी भुगतान कर रहे हैं, उन्हें किसी तरह का कठिनाई का सामना ना करना पड़े तथा सभी कार्य विभाग को एतद निर्देश दिए गए है। डीएम ने कहा कि ऐसी सूचना है कि अवैध खनन का कार्य पोठिया, ठाकुरगंज और अन्य जगहों पर हो रही है। सभी अवैध खनन पर छापामारी करने का कड़ा निर्देश दिया गया। अवैध खनन पर चलान करने का निर्देश दिया गया। ओवरलोडिंग के कारण बेलवा में सड़क खराब होने पर कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। सभी बालू घाट का जियो टैग करने का निर्देश दिया गया है। डीएम ने स्पष्ट कहा कि अगर अवैध खनन में कोई भी अधिकारी शामिल हो तो उसे नही छोड़ा जाएगा का निर्देश दिया गया है। सभी थानों को निर्देशित करने हेतु कहा गया। जिला परिवहन टास्क फोर्स के कार्यो की समीक्षा के क्रम में इस वित्तीय वर्ष में निर्धारित लक्ष्य 751.26 लाख के विरुद्ध वसूली की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में डीटीओ को नियमानुसार राजस्व संग्रह में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा नियमित रूप से मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सघन छापामारी, चेकिंग का निर्देश दिया गया। इस बैठक में अपर समाहर्त्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), खनिज विकास पदाधिकारी, जिला स्तरीय विभिन्न विभागों के पदाधिकारी यथा खान निरीक्षक एवं इससे संबंधित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!