District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : डीएम की अध्यक्षता में तकनीकी पदाधिकारियों की बैठक आयोजित, विभागवार हुई समीक्षा

समीक्षा के क्रम में जिलांतर्गत आधारभूत संरचना निर्माण कार्यों की पर बारी बारी से तकनीकी पदाधिकारी, अभियंता ने अपने विभागीय योजनाओं, कार्यों पर जानकारी दी

किशनगंज, 06 अक्टूबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी, तुषार सिंगला की अध्यक्षता में तकनीकी पदाधिकारियों की बैठक समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को आयोजित की गयी। बैठक में डीएम द्वारा विभागवार समीक्षा की गई। तकनीकी पदाधिकारियों के कार्यो की समीक्षा के क्रम में सभी कार्यपालक अभियंता के दायित्व व कार्यो और उपलब्धि की समीक्षा किया गया। समीक्षा के क्रम में जिलांतर्गत आधारभूत संरचना निर्माण कार्यों की पर बारी बारी से तकनीकी पदाधिकारी, अभियंता ने अपने विभागीय योजनाओं, कार्यों पर जानकारी दी। पथ निर्माण विभाग के द्वारा पोठिया से इस्लामपुर की तरफ जाने वाली रोड का निर्माण, बहादुरगंज से टेढागाछ एकल सड़क का निर्माण पर अद्यतन स्थिति से अवगत कराया गया।डीएम ने निर्माण कार्य में गुणवत्ता सुनिश्चित करने सहित पीडब्ल्यूडी कोड को फॉलो करने का निर्देश दिया है।बताया गया कि पथ निर्माण विभाग का कुल 7 प्रोजेक्ट में 3 पूर्ण हो चुका है। इसी प्रकार भवन निर्माण विभाग कार्यों में 9 प्रक्रियाधीन प्रोजेक्ट की सूचना दी गई। आरडब्ल्यूडी का कुल 76 योजना की जानकारी दी गई। सभी योजना का फोटो के साथ प्रेजेंटेशन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। ग्रामीण कार्य अंतर्गत 6.6 किमी, मोतीहारा से लौचा की सड़क समेत अन्य स्वीकृत 42 योजना में जानकारी दी गई। प्रखंडवार सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।पीएमजेएसवाई में दिघलबैंक में पेंडिंग योजना समेत सभी कार्यों की अद्यतन स्थिति पर समीक्षा हुई। डीएम ने निर्देश दिया कि जिले में पीएमजेएसवाई की सभी योजना का विश्लेषण कर पुनः प्रस्तुत करें। नाबार्ड योजना के तहत कृषि कॉलेज के पास पहुंच पथ जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया। बताया गया कि नाबार्ड में 38 में से 20 योजना का टेंडर हो चुका है। इस बैठक में जिला स्तरीय विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, एलएइओ, ग्रामीण कार्य एवं इससे संबंधित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!