राज्य

दिव्यांगों के बीच सहायक उपकरण का हुआ वितरण।…

गुड्डू कुमार सिंह:-आरा /पीरो अनुमंडल मुख्यालय स्थित नगर भवन सभागार में गुरुवार को आयोजित एक शिविर में दिव्यांग जनों के बीच ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर, बैसाखी जैसे सहायक उपकरणों का वितरण किया गया। शिविर का उद्घाटन बीडीओ सुनील कुमार गौतम, प्रखंड प्रमुख शमीमा बेगम और उप प्रमुख अरुण सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इसके बाद बीडीओ ने सहयक उपकरणों के वितरण की शुरुआत की। इस शिविर में प्रखंड के विभिन्न गाँवों से काफी संख्या में दिव्यांग सहायक उपकरणों की आस में पहुंचे थे। शिविर में 75 दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल, 30 दिव्यांगों को व्हील चेयर, 40 दिव्यांगों को बैसाखी और छड़ी दिया गया। इसके अलावा कई दिव्यांगों को श्रवण यंत्र भी दिया गया।

इस मौके पर बोलते हुए बीडीओ सुनील कुमार गौतम ने कहा कि सरकार दिव्यांगों को मुख्य धारा में शामिल करने और उनको सहायक उपकरण उपलब्ध कराने से लेकर उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए कई योजनाएं चला रही है। उन योजनाओं का लाभ भी हर दिव्यांग तक पहुंचाने का प्रयास सरकार और प्रसाशनिक स्तर पर किया जा रहा है।

बीडीओ ने जन प्रतिनिधियों से भी सरकार प्रदत योजनाओं का लाभ प्रत्येक दिव्यांग व्यक्ति तक पहुंचाने में अपना सहयोग करने की अपील किया। कार्यक्रम में जन सेवक अजय सिंह, मार्कण्डेय शर्मा के अलावा दर्जनों कर्मी और पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे। फोटो

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!