राजनीति

जातीय गणना के आँकड़े पर सवाल उठाने वाले प्रमाणिक आधार पेश करें – विजय कुमार चैधरी।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद :-मंगलवार को जनता दल(यू0) मुख्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान बिहार सरकार के संसदीय कार्य व वाणिज्य मंत्री श्री विजय कुमार चैधरी और खाद व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्रीमती लेसी सिंह ने प्रदेशभर के सभी जिलों से पहुंचे लोगों की शिकायतों को सुनकर त्वरित निवारण हेतु अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए माननीय मंत्री श्री विजय कुमार चैधरी ने कहा कि जो लोग जाति आधारित गणना के आंकड़ों पर सवाल खड़े कर रहे हैं उन्हें इसका आधार भी पेश करना चाहिए। बिहार सरकार ने कभी भी सुझावों का दरवाजा बंद नहीं किया था। किसी को अगर कोई आपत्ति थी तो उन्हें जरूर सरकार के समक्ष अपना सुझाव रखना चाहिए था। श्री विजय कुमार चैधरी ने कहा कि अगर राजनीति से प्रेरती होकर जाति आधारित गणना के आँकड़े पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं तो यह भी दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि समूचे प्रदेशवासियों के लिए यह गौरव का विषय है कि जातीय गणना को अमलीजामा पहनाने वाला बिहार देश में पहला राज्य बना। देश के अन्य राज्य सरकारों ने भी जरूर इस ओर पहल किया था लेकिन इसकी जटिलताओं को देखकर कदम वापस खींच लिया गया।

माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के प्रभावकारी कार्यशैली का प्रमाण है कि हमनें जातीय गणना को शुरू किया तो इसको सफलतापूर्वक संपन्न भी करवाया। श्री विजय कुमार चैधरी ने कहा कि जातीय गणना की मांग अन्य राज्यों में उठना कोई आश्चर्य की बात नहीं है। यह कदम अपने आप बेहद ऐतिहासिक और युगान्तकारी है इसलिए स्वाभाविक है कि अन्य राज्यों की भी जनता इसके पक्ष अपना आवाज बुलंद करेगी। जातीय गणना के कार्यों से जुड़े हमनें अपने तमाम अधिकारियों को भी बधाई दिया है और साथ में उन्हें इस बात को लेकर भी तैयार रहने को कहा है कि देश के अन्य राज्यों में एक्सपर्ट एडवाइस के तौर पर उन्हें आमंत्रित किए जाने की उम्मीद है।
कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव श्री लोकप्रकाश सिंह भी उपस्थित थे।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!