किशनगंज : डीएम की अध्यक्षता में सामाजिक सुरक्षा, दिव्यांगजन कोषांग, जिला अल्पसंख्यक कल्याण और जिला कल्याण कार्यालय की समीक्षा बैठक सम्पन्न
जिला कल्याण कार्यालय की समीक्षा में अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार अधिनियम 1989 एवं नियम 1995 के अन्तर्गत जिले में कांडो की समीक्षा की गई

किशनगंज, 29 अगस्त (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में सामाजिक सुरक्षा, दिव्यांगजन कोषांग, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, जिला कल्याण कार्यालय की समीक्षात्मक बैठक उनके कार्यालय कक्ष में आहूत की गई। जिला कल्याण कार्यालय की समीक्षा में अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार अधिनियम 1989 एवं नियम 1995 के अन्तर्गत जिले में कांडो की समीक्षा की गई। जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि इसमें अभी तक जिले में कुल 24 कांड दर्ज हुए 20 कांडों में 27 पीडितो को मुआवजा की राशि दी गई है। शेष 4 कांड में मुआवजा स्वीकृति हो गया है आवंटन के अभाव में मुआवजा लंबित हैं। अनु० जाति +2 आवासीय विद्यालय, मोतिहारा में 400 नामांकन क्षमता के विरुद्ध 395 नामांकित छात्र है। 60 शिक्षक पदासीन हैं। अनु० जाति छात्रावास, तुलसीया दिघलबैंक में 100 शय्या की क्षमता के आलोक में 57 विद्यार्थी नामांकित हैं। संख्या कम होने के संबंध में बताया गया कि छात्रावास के आसपास में कॉलेज नहीं रहने की वजह से बच्चे नही मिल रहे हैं। डीएम किशनगंज द्वारा जिला सामाजिक सुरक्षा-सह-दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग अंतर्गत संचालित योजनाओं यथा-सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना, कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना, सम्बल योजना, बैट्री चालित ट्राईसाईकिल योजना आदि की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान सहायक निर्देशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, किशनगंज को जिला पंचायत राज पदाधिकारी, किशनगंज से समन्वय स्थापित कर उक्त योजनाओं में आवश्यक प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही जिला प्रबंधक, बुनियाद केन्द्र, किशनगंज को बुनियाद केन्द्र, किशनगंज में वृद्धजन, विधवा एवं दिव्यांग लाभार्थियों को निःशुल्क सेवा का लाभ प्राप्त करने हेतु प्रचार प्रसार कर लाभार्थियों की संख्या में प्रगति लाने हेतु आवश्यक निदेश दिये गये। इसी प्रकार जिला अल्पसंख्यक कल्याण की समीक्षा में डीएम ने विभागीय विद्यालय/छात्रावास के संचालन, नवनिर्मित भवन के रखरखाव और संचालित विभागीय योजनाओं के सतत अनुश्रवण हेतु सहायक निर्देशक, जिला अल्पसंख्यक कल्याण को निर्देश दिया गया।