राजनीति

जातीय गणना के आँकड़े सामने आने से तकलीफ में है भाजपा – उमेश सिंह कुशवाहा।..

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-बिहार जनता दल(यू0) के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जातीय गणना के आँकड़े सामने आने से एक तरफ दलित, पिछड़ा और अतिपिछड़ा समाज उत्साह से भरा हुआ है वही दूसरी तरफ भाजपा खेमें में हताशा है। बिहार की जनता ने भी साफ तौर पर देखा कि किस प्रकार भाजपा चोरी-छिपे जातीय गणना में अड़ंगा लगाने की कोशिश कर रही थी। पहले तो भाजपा के लोगो ने अपने सहयोगियों को आगे कर इसको रोकने का भरसक प्रयास किया लेकिन जब यह कोशिश काम नहीं आई तो भाजपा की केंद्र सरकार स्वंय इस नूराकुश्ती में कूद गई। भाजपा द्वारा जातीय गणना को साजिशन रोकने का हर दांव हमारे नेता श्री नीतीश कुमार के हौसला के सामने कमजोर साबित हुआ।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सामाजिक न्याय को पूर्ण रूप से स्थापित करने की दिशा में श्री नीतीश कुमार के इस पहल की महत्वपूर्ण भूमिका होने वाली है। आने वाले समय में निश्चित तौर पर इसका सुखद एवं सकारात्मक परिणाम हमें देखने को मिलेगा। भाजपा दबे-कुचले, शोषित समाज को उनके हकों से वंचित रहने देना चाहती है इसलिए वो लगातार इस प्रक्रिया में रोड़ा अटकाने का काम कर रही थी।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जनसंख्या भागीदारी के आधार पर नए सिरे से उनकी वाजिब हिस्सेदारी तय होनी चाहिए। समाज में गैर-बराबरी को खत्म करने के लिए अनुपातिक हिस्सेदारी निर्धारण होना बेहद जरूरी है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने जातीय गणना कराने का जो ऐतिहासिक निर्णय लिया उसका मूल उद्देश्य हाशिये पर खड़े वंचित समाज और शोषित समाज को न्याय दिलाना था। जातीय गणना के बाद अब वास्तविक आँकड़े सामने आने से सामाजिक न्याय की लड़ाई को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि हर तबके का समुचित विकास जनता दल(यू0) की राजनीति का केंद्रबिंदु रहा है। विकास की मुख्यधारा से कोई भी वर्ग पीछे न छूट जाए इसके लिए हमारे नेता श्री नीतीश कुमार हमेशा से प्रयासरत रहे हैं।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!