बिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : सिकटी में “नया भारत सशक्त भारत” विषय पर आयोजित तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी एवं एस.एस.बी. के शहीद जवान नीरज क्षेत्री बॉलीबॉल टूर्नामेंट का हुआ रंगारंग समापन

भारत सरकार द्वारा आयोजित यह तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी सह जागरूक कार्यक्रम एवं शहीद नीरज छेत्री वॉलीबाल टूर्नामेंट काफ़ी सफल रहा जो सिकटी की जनता के लिए उपयोगी, ज्ञानवर्धक एवं मनोरंजक था: महेन्द्र प्रताप

अररिया, 02 अक्टूबर (के.स.)। अब्दुल कैय्यूम, भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), क्षेत्रीय कार्यालय दरभंगा एवं 52वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, अररिया द्वारा प्रखंड खेल मैदान, सिकटी में आयोजित “नया भारत सशक्त भारत” विषय पर तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम एवं एस.एस.बी. के शहीद जवान नीरज क्षेत्री बॉलीबॉल टूर्नामेंट सोमवार 02 अक्टूबर को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन हो गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि 52वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, अररिया के कमांडेंट महेन्द्र प्रताप ने कहा कि भारत सरकार द्वारा आयोजित यह तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी सह जागरूक कार्यक्रम एवं शहीद नीरज छेत्री वॉलीबाल टूर्नामेंट काफ़ी सफल रहा जो सिकटी की जनता के लिए उपयोगी, ज्ञानवर्धक एवं मनोरंजक था। उन्होंने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम सीमावर्ती गाँव के जनता के बीच भी आयोजित किया जाता रहना चाहिए, ताकि सीमावर्ती क्षेत्रों की जनता को भी केन्द्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा गांधी जयंती के इस अवसर पर हम सभी को गांधी जी के विचारों, सच्चाई और अहिंसा का अनुसरण करना चाहिए। उन्होंने एस.एस.बी. के जवानों एवं केन्द्रीय संचार ब्यूरो के कर्मचारियों को इस तरह के व्यापक कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए धन्यवाद देते हुए हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम के पूर्व 02 अक्टूबर के अवसर पर महात्मा गाँधी, लाल बाहदुर शास्त्री एवं शहीद नीरज क्षेत्री के तस्वीर पर अतिथियों द्वारा पुष्पांजलि किया गया। समापन समारोह के दौरान 52वीं वाहिनी, सशत्र सीमा बल के डॉग स्कवार्ड द्वारा विभिन्न करतब दिखाया गया एवं एसएसबी के बैंड के द्वारा मधुर संगीत बजाया गया। इस कार्यक्रम के दौरान मेरी माटी मेरा देश के तहत विभिन्न गाँव से 52वीं वाहिनी, सशत्र सीमा बल, अररिया के जवानों द्वारा लाई गई मिट्टी को सिकटी प्रखंड के प्रतिनिधि को अतिथियों द्वारा सुपुर्द किया गया जिससे दिल्ली में बनने वाले अमृत उद्यान भेजी जाएगी। कार्यक्रम के दौरान कल 01 अक्टूबर को खेला गया बॉलीबॉल टूर्नामेंट में एपीएफ नेपाल व एसएसबी सहित कुल 9 टीमों ने भाग लिया था। टूर्नामेंट का निर्णायक मुकाबला एपीएफ नेपाल व एसएसबी के बीच खेला गया जिसमें एसएसबी ने 2-0 से जीत हासिल की।टूर्नामेंट के दौरान निर्णायक की भूमिका सहायक उप निरीक्षक जीवन सिंह व मुख्य आरक्षी राहुल कुमार ने निभाई तथा मैच का आखों देखा हाल सहायक उप निरीक्षक नितिन सिंह व मुख्य आरक्षी सुरेन्द्र सिंह ने सुनाया। आज समापन समारोह के दौरान शहीद नीरज क्षेत्री वॉलीबॉल टूर्नामेंट के विजेता टीम 52 वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, अररिया एवं उपविजेता टीम एपीएफ, नेपाल को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। समापन समारोह के दौरान ए.पी.एफ. नेपाल के पुलिस उपाधीक्षक श्री रमेश गुरुंग, अररिया के मुख्य नगर पार्षद प्रतिनिधि धीरज कुमार मिश्रा, सिकटी के बीडीओ प्रतिनिधि रमन कुमार सिंह, केंद्रीय संचार ब्यूरो, पटना के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी मनीष कुमार, जावेद अंसारी, सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी मिहिर कुमार झा, चरित्र राम, अमरनाथ झा, गिरजानाथ झा, ऐश्वर्य कुमार सहित एस .एस.बी. के अधिकारी और जवान एवं अन्य स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित थे। प्रदर्शनी में आज भी स्थानीय जनता ने उत्साह के साथ भाग लिया तथा भारत सरकार के काम काज तथा विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। समापन समारोह के दौरान केन्द्रीय संचार ब्यूरो, पटना से पंजीकृत सांस्कृतिक दल एवं एस.एस.बी. के जवानों द्वारा प्रस्तुत गीत, संगीत तथा नृत्य मनमोहक एवं सराहनीय रही, जिसका उपस्थित लोगों ने भरपूर आनंद उठाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button