District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : पूरे जिले में चलाया गया सफाई अभियान

विशेष स्वच्छता श्रमदान द्वारा गांधी जयंती के पूर्व दिवस पर महात्मा गांधी को दी गई श्रद्धांजलि

किशनगंज, 01 अक्टूबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, महात्मा गांधी की जयंती 02 अक्टूबर 2023 से एक दिन पूर्व 01 अक्टूबर को एक घंटा श्रमदान कर सफाई अभियान का संचालन सम्पूर्ण जिलांतर्गत किया गया। इसके तहत संपूर्ण जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में लोगो ने सफाई अभियान में योगदान दिया तथा महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित किया। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सभी ग्राम पंचायतों में इसके लिए स्थल का चयन किया गया था। लोगों को इसमें भाग लेने हेतु पंचायतों में पिछले एक सप्ताह से जन-जागरूकता अभियान चलाया गया था। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अन्तर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान हेतु 01 अक्टूबर को गांधी जयंती के पूर्व दिवस पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि स्वरूप विशेष स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन पूर्वाह्न 10 से 11 बजे तक जिले के ग्रामीण क्षेत्रों मे 1100 से अधिक चिन्हित स्थानो पर किया गया। स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम हेतु स्वच्छता ही सेवा से संबंधित नागरिक पोर्टल पर लगभग 1100 स्थलों को चिन्हित कर नेतृत्व करने वाले स्वच्छाग्रहियो की सूची पूर्व से अपलोड कर उन्हें कार्यक्रम हेतु प्रशिक्षित किया गया था। इस विशेष श्रमदान कार्यक्रम में जिला समन्वयक, जिला सलाहकार, प्रखंड समन्वयक एवं प्रखंड स्तरीय कर्मी, ग्राम पंचायत के कर्मी, स्वच्छता कर्मी, जनप्रतिनिधि, एवं आम नागरिकों के द्वारा बड़ी संख्या मे भागीदारी की गई। इस श्रमदान कार्यक्रम में शामिल लोगों द्वारा कचरों के ढेरों, सड़कों, विद्यालयों, अस्पताल, सामुदायिक भवन, जल स्रोतों के आस-पास एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों की साफ-सफाई कर उन्हें गंदगी मुक्त किया गया। स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम में स्वच्छता जुलूस, स्वच्छता शपथ, सामुदायिक बैठक एवं अन्य विभिन्न गतिविधियों के द्वारा लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया। इस विशेष श्रमदान कार्यक्रम के उपरांत गतिविधियों से संबंधित तस्वीरों को स्वच्छता से संबंधित नागरिक पोर्टल पर अपलोड किया गया। उप विकास आयुक्त, स्पर्श गुप्ता के द्वारा स्वच्छ गांव समृद्ध गांव के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए इस विशेष स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम में भागीदारी करने वाले सभी जनप्रतिनिधियों, आम नागरिकों एवं कर्मियों का आभार व्यक्त किया गया। स्वच्छता ही सेवा अभियान के थीम “कचरा मुक्त भारत” बनाने हेतु डीडीसी के द्वारा बताया गया कि कोई भी व्यक्ति स्वच्छता ही सेवा की वेबसाईट (swachhatahiseva.com) पर जाकर श्रमदान के लिए अपने आस-पास की जगह हो तो सुविधा के अनुकूल वहा पहुच कर श्रमदान कर सकते हैं। वेबसाइट पर गूगल मैप पर श्रमदान स्थल चिन्हित है, उस स्थल पर श्रमदान आयोजन के लिए जिम्मेदार संयोजक का फोन नंबर भी दिया गया है, जिससे संपर्क किया जा सकता है। संदीप मिश्र, जिला समन्वयक, जिला जल एवं स्वच्छता समिति के द्वारा बताया गया कि 15 सितंबर से 02 अक्तूबर तक “स्वच्छता ही सेवा” अभियान का संचालन लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वारा किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई अभियान, कचरा प्रबंधन, अपने घर एवं गांव को स्वच्छ तथा कचरा मुक्त बनाए रखने के प्रति जन-जागरूकता अभियान का संचालन किया जा रहा है। जिसमें जिला से हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम अंतर्गत श्रमदान कार्यक्रम का सफल आयोजन 1100 से अधिक स्थलों पर सफलतापूर्वक किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button