ठाकुरगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ठाकुरगंज : ईद मिलादुन्नबी को लेकर किया गया कमेटी का गठन

जुलूस को लेकर एक कमेटी बनाई गई। इस कमेटी का उद्देश्य शांतिपूर्ण माहौल में जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाया जाना है

किशनगंज, 26 सितंबर (के.स)। फरीद अहमद, जिला के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत नगर पंचायत पौआखाली में हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर आगामी 28 सितंबर को जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाया जाना है जिसको लेकर मदरसा जामिया रिजवानिया नूरिया पौआखाली में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जुलूस को लेकर एक कमेटी बनाई गई। इस कमेटी का उद्देश्य शांतिपूर्ण माहौल में जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाया जाना है। इस कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति से कमेटी के अध्यक्ष फिरोज आलम, उपाध्यक्ष मो० फखरुद्दीन, सचिव असलम आजाद, चांद सिद्दीकी, साहिल अशरफी अख्तर, अशरफी को उप सचिव बनाया गया। जुलूस के निगरानी के लिए भी निगरानी समिति में मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ लल्लू मुखिया, समसुल हक, हाजी गुलाम मुस्तफा, मुजम्मिल अख्तर, समसुल बिहारी, ऐनुल हक एवं नफीस आलम सहित अन्य शामिल है। कमेटी के अध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि जूलूस मदरसा से निकलकर डाक बंगला चौक पौआखाली जाएगी फिर उसके बाद वापस फुलबारी होते हुए मदरसा में वापस आएगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!