फिल्मी दुनिया

हाई टीआरपी , व्यूवरशिप और चॉकलेटी लुक के चलते अंशुमन सिंह राजपूत के पास फिल्मों की लाइन लगी ।

त्रिलोकी नाथ प्र्साद –भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में काफी अलग अलग लुक के अभिनेता अभिनेत्रियां आपको मिल जाएँगे, लेकिन परफैक्ट फिगर और चॉकलेटी फेस वाले अभिनेताओं का समावेश भोजपुरी फिल्मों में बहुत कम ही देखने को मिलता है । और अंशुमन सिंह राजपूत इन्हीं सभी खूबियों को सँजोये हुए आजकल इंडस्ट्री में हॉट डिमांडिंग अभिनेता बने हुए हैं ।आजकल अंशुमन सिंह राजपूत उत्तरप्रदेश के बस्ती में अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं । इस फ़िल्म में उनके साथ भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री की दो बड़ी अभिनेत्रियां रानी चटर्जी और काजल राघवानी भी शूटिंग कर रही हैं । फ़िल्म का टाइटल तो अभी फाइनल नहीं हुआ है , लेकिन सूत्रों के हवाले से यही पता चला है कि फ़िल्म बड़े स्तर की लव ट्राएंगल पर आधारित है जिसमें प्यार मोहब्बत के लिए अभिनेता का संघर्ष दिखाई पड़ सकता है । या फिर यह भी सम्भव है कि एक अभिनेता के पीछे दो अभिनेत्रियाँ भी पड़ी हुई लग सकती हैं । यानी किसी भी सूरत में यह फ़िल्म लव और रोमांस का तड़का लेकर ही हाजिर होगी ।

विगत दो सालों में अभिनेता अंशुमन सिंह राजपूत की फिल्मों का रिस्पॉन्स बेहद बढ़ियां और उत्साहजनक रहने के कारण ही आज उनके पास फिल्मों की इस कदर लाइन लगी हुई हैं । पिछले साल उनकी रिलीज़ हुई फिल्मों ने डिजिटल और सेटेलाइट में भी अच्छा खासा व्यवसाय करके निर्माताओं को दिया है , यही कारण है कि आज अंशुमन सिंह राजपूत को निर्माता/निर्देशक हांथो हाथ ले रहे हैं । भोजपुरी फ़िल्मों में आजकल फैमिली और लव रोमांस का ही दौर चल रहा है और आजकल ऐसी ही फिल्में टीवी चैनलों पर नित प्रतिदिन दिखाई भी जा रही हैं , ऐसे में अंशुमन सिंह राजपूत का व्यस्त होना भी इंडस्ट्री के लिये एक सकारात्मक संदेश ही दे रहा है ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!