किशनगंज : ब्लिट्ज शतरंज में रोहन प्रथम, रूद्र द्वितीय
इस खेल के अंतर्राष्ट्रीय नियामक संस्था फिडे द्वारा मान्यता प्राप्त इस प्रारूप में प्रत्येक खिलाड़ी को अपने खेल को समाप्त करने के लिए 2 सेकंड इंक्रीमेंट के साथ महज 3 मिनट का ही समय दिया जाता है
किशनगंज, 18 सितंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर जिला शतरंज द्वारा रविवार के दिन इंडोर स्टेडियम डुमरिया में एक निःशुल्क ब्लिट्ज शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें रोहन कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि रूद्र तिवारी द्वितीय स्थान पर रहे। इस संबंध में संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव-सह-आयोजन सचिव कमल कर्मकार ने जानकारी दी की शतरंज खेल का यह प्रारूप समानत: खेले जाने वाले क्लासिकल प्रारूप से भिन्न है। इस खेल के अंतर्राष्ट्रीय नियामक संस्था फिडे द्वारा मान्यता प्राप्त इस प्रारूप में प्रत्येक खिलाड़ी को अपने खेल को समाप्त करने के लिए 2 सेकंड इंक्रीमेंट के साथ महज 3 मिनट का ही समय दिया जाता है। अतः प्रतियोगिता के इस तय प्रारूप में द्रुत गति से खेलते हुए रुद्र के बाद क्रमशः मो० अमानुल्लाह, धान्वी कर्मकार, आयुष कुमार, सार्थक आनंद, युवराज साहा, मो० अयान, आरव कुमार एवं आरव राज ने शीर्ष के10 स्थानों पर अपनी-अपनी जगह बनाई। इस प्रतियोगिता के करीब दो दर्जन प्रतिभागियों में से शेष इनके पीछे-पीछे रहे। संघ के नव मनोनीत संरक्षक, भाजपा के जिलाध्यक्ष सुशांत गोप के साथ-साथ अन्य पदाधिकारीगण यथा हृदय रंजन घोष, राकेश जैन, आयेशा खातून, मनोज मजूमदार, नवीन कुमार सिंह, बासुकी नाथ गुप्ता, विशाल जैन, एजाज सोहेल, सुरोजीत दास, पूर्ण कुमार सिंह, निशान सिंह एवं श्रीमती रूमी सिन्हा ने विजेता खिलाड़ियों को बधाइयां दी हैं।