राज्य

भोजपुर :-देव में कॉ रामश्रय राम का मनाया गया 37 वाँ शहादत दिवस,

गुड्डू कुमार सिंह:-आरा।तरारी प्रखण्ड के देव में भाकपा (माले) के नेता कॉ रामश्रय राम का 37 वां शहादत दिवस पर संकल्प सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर भाजपा हटाओ –देश बचाओ, शहीदों के सपनों का भारत बनाने का संकल्प लिया गया. सामंतवाद विरोधी संघर्ष में आज से 37 साल पहले 1986 में सामंतों –पुलिस के द्वारा देव में बर्बर तरीके से कॉ रामश्रय राम की हत्या कर दी गई थी.

संकल्प सभा को संबोधित करते हुए भाकपा (माले) राज्य स्थाई समिति सदस्य सह तरारी विधायक कॉ सुदामा प्रसाद ने कहा कि सामंतों –पूंजीपतियों की पक्षधर मोदी सरकार देश को लागातार तबाही की ओर ले जा रही है. देश में साम्प्रदायिक उन्माद को भड़काकर कर जनता के अधिकारों में कटौती कर रही है और संविधान और लोकतंत्र को खत्म कर तानाशाही थोपने की कोशिश कर रही है. इसके लिए देश में वन नेशन , वन इलेक्शन का कानून बना कर देश के संघीय ढांचे पर हमला कर रही है. सभी संवैधानिक परंपराओं, आंबेडकर, भगत सिंह के विचारों को ख़त्म कर देना चाहती है. इसलिए जरुरी है कि आगामी लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंके. यही शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

संकल्प सभा में भाकपा (माले) प्रखंड सचिव रमेश जी, जिला कमिटी सदस्य कामता प्रसाद सिंह, युवा नेता सुधीर यादव, रंजन पासवान, प्रखंड कमिटी सदस्य कृष्णा प्रसाद गुप्ता, रामदयाल पंडित, सुदामा राम, बलिराम सिंह, विजेन्द्र सिंह, दिनेश राम, जमाल अशरफ, रामायोध्या राम, रामबचन राम, सुरेन्द्र राम, अजय राम, विजय राम , नीतीश पासवान, वीर बहादुर समेत सैकड़ों लोगों ने भाग लिया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button